रोहतक: संगठन चुनाव को लेकर रोहतक बीजेपी की अहम बैठक जारी है. बीजेपी की इस बैठक में हरियाणा भाजपा के संगठन चुनाव को लेकर चर्चा की जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और संगठन मंत्री सुरेश भट्ट कर रहे हैं.
बैठक में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, सांसद बृजेन्द्र सिंह, पूर्व परिवहन मंत्री कृष्णपाल पंवार, विधायक असीम गोयल, विधायक महीपाल ढांडा, कमल गुप्ता, वीर कुमार यादव मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- युवा इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष ने ज्वाइन की कांग्रेस, हुड्डा ने किया स्वागत
गौरतलब है कि भाजपा में संगठन चुनाव के साथ-साथ इस बार प्रदेशाध्यक्ष को भी बदला जाना है, उन्होंने अपनी दो टर्म पूरी कर ली है. पार्टी अभी असमंजस में है कि इस कुर्सी पर जाट या गैर जाट किसको बैठाया जाए. हालांकि कैप्टन अभिमन्यु, ओमप्रकाश धनखड़, कृष्ण पाल गुर्जर जैसे कई चेहरे ऐसे हैं, जिनके नाम पर विचार किया जा सकता है.