रोहतक: जगदीश कॉलोनी रोहतक में युवती से ठगी का मामला सामने आया है. आर्य नगर पुलिस स्टेशन रोहतक में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. खबर है कि युवती सोशल मीडिया पर आईफोन और आईपैड खरीदने का ऑफर देख आरोपियों के झांसे में आ गई. जिसके बाद साइबर ठगों ने उसके खाते से 92 हजार रुपये निकाल लिए. पुलिस को दी शिकायत में युवती हिमेंद्री कुमारी ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर गैजेट किंग 01 नाम के पेज पर आईफोन व आईपैड किश्तों पर कम कीमत में खरीदने का ऑफर देखा.
जब उसने खरीदने के लिए संपर्क किया तो आरोपियों ने उसे झांसा दिया. इस झांसे में आकर युवती ने आरोपियों को एक्सिस बैंक अकाउंट की डिटेल दे दी. जिसके बाद आरोपियों ने 5 बार में कुल 92 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए. कई दिन तक भी जब उसे आईफोन व आईपैड नहीं मिला तो युवती ने दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल की. तब आरोपियों ने युवती से कहा कि उसके पैसे वापस मिल जाएंगे. इसके बाद उनका मोबाइल फोन कॉल करने पर स्विच्ड ऑफ मिला. जब हिमेंद्री कुमारी को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो उसने आर्य नगर पुलिस स्टेशन रोहतक में लिखित शिकायत दी.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. उधर, रेलवे का एक सफाई कर्मचारी भी साइबर ठगी का शिकार हो गया. साइबर ठग ने उसके अकाउंट से 11 हजार रुपए निकाल लिए. सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. कच्चा बेरी रोड स्थित रेलवे कॉलोनी निवासी सोमोत्या राम मीणा रेलवे में सफाई कर्मचारी है. उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई. जिसमें कॉल करने वाले ने पहले हालचाल पूछा और कहा कि कहा कि पहचान गए क्या. सोमोत्या ने पहचानने से इंकार किया तो कहा कि वो मनोज लेक्चरर बोल रहा है.
सोमोत्या ने कहा ठीक है. फिर उस कॉल करने वाले ने कहा कि वो उसके बैंक अकाउंट में 25 हजार रुपये डलवा रहा है और बाद में ले लेगा. कॉल करने वाले ने पूछा कि क्या सोमोत्या फोन-पे का इस्तेमाल करता है. सोमोत्या ने हामी भर दी. फिर मोबाइल फोन चेक करने के लिए कहा तो 25 हजार रुपए फेल्ड का मैसेज आ गया. इसके बाद 15 हजार रुपए का भी फेल्ड का मैसेज आया. कुछ ही देर बाद 10 हजार, व एक हजार के मैसेज का ओटीपी आया. कॉल करने वाले ने सोमोत्या ने दोनों बार ओटीपी पूछा. कुछ ही देर बाद उसके अकाउंट से 11 हजार रुपए कट गए. बाद में पुलिस को इस बारे में शिकायत दी.