ETV Bharat / state

सुनारिया जेल में गैंगवार: राहुल बाबा नाम के कैदी पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला

Gang War In Rohtak Sunaria Jail: हरियाणा की सबसे सुरक्षित सुनारिया जेल से गैंगवार की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां कुछ कैदियों ने मिलकर तिहाड़ जेल से लाए गए राहुल बाबा नाम के कैदी पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया.

gang war in Rohtak jail
gang war in Rohtak jail
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 30, 2023, 8:02 AM IST

रोहतक: सुनारिया जेल में शुक्रवार देर शाम कैदियों के बीच गैंगवार की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल से लाए गए कैदी पर जेल में मौजूद कैदियों ने तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में राहुल उर्फ बाबा नाम का कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल कैदी का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है. बताया जा रहा है कि राहुल बाबा रोहतक के ही खिड़वाली गांव का रहने वाला है.

राहुल बाबा के खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशन में कई मामले दर्ज हैं. काफी समय से वो नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था और वहां से उसे हाल ही में सुनारिया जेल लाया गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार जेल में शुक्रवार शाम को एक गैंग के तीन-चार सदस्यों ने तेजधार हथियारों से राहुल उर्फ बाबा पर हमला बोल दिया. कैदियों की ओर से किए गए ताबड़तोड़ वार के चलते राहुल उर्फ बाबा गंभीर रूप से घायल हो गया.

जेल के अंदर कैदियों के बीच झगड़ा होते देखकर वहां तैनात जेल वार्डन और दूसरे स्टाफ में हड़कंप मच गया. इस घटना से जेल के बाकी कैदियों में भी अफरा-तफरी मच गई और सभी अपनी-अपनी बैरक की तरफ भागे. जेल स्टाफ ने किसी तरह राहुल उर्फ बाबा को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया. उस पर हमला करने वाले कैदियों को तुरंत उनकी बैरक में बंद कर दिया गया.

जेल में प्राथमिक उपचार के बाद राहुल उर्फ बाबा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआईएमएस ले जाया गया. गौरतलब है कि सुनारिया जेल में ही डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम भी बंद है. उसे 2 साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति व डेरा के पूर्व प्रबंधक की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा हुई है. बता दें कि हरियाणा के रोहतक में स्थित सुनारिया जेल प्रदेश की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाती है. फिलहाल पुलिस प्रशासन इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहा है.

रोहतक: सुनारिया जेल में शुक्रवार देर शाम कैदियों के बीच गैंगवार की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल से लाए गए कैदी पर जेल में मौजूद कैदियों ने तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में राहुल उर्फ बाबा नाम का कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल कैदी का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है. बताया जा रहा है कि राहुल बाबा रोहतक के ही खिड़वाली गांव का रहने वाला है.

राहुल बाबा के खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशन में कई मामले दर्ज हैं. काफी समय से वो नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था और वहां से उसे हाल ही में सुनारिया जेल लाया गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार जेल में शुक्रवार शाम को एक गैंग के तीन-चार सदस्यों ने तेजधार हथियारों से राहुल उर्फ बाबा पर हमला बोल दिया. कैदियों की ओर से किए गए ताबड़तोड़ वार के चलते राहुल उर्फ बाबा गंभीर रूप से घायल हो गया.

जेल के अंदर कैदियों के बीच झगड़ा होते देखकर वहां तैनात जेल वार्डन और दूसरे स्टाफ में हड़कंप मच गया. इस घटना से जेल के बाकी कैदियों में भी अफरा-तफरी मच गई और सभी अपनी-अपनी बैरक की तरफ भागे. जेल स्टाफ ने किसी तरह राहुल उर्फ बाबा को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया. उस पर हमला करने वाले कैदियों को तुरंत उनकी बैरक में बंद कर दिया गया.

जेल में प्राथमिक उपचार के बाद राहुल उर्फ बाबा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआईएमएस ले जाया गया. गौरतलब है कि सुनारिया जेल में ही डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम भी बंद है. उसे 2 साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति व डेरा के पूर्व प्रबंधक की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा हुई है. बता दें कि हरियाणा के रोहतक में स्थित सुनारिया जेल प्रदेश की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाती है. फिलहाल पुलिस प्रशासन इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहा है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में टीचर ने छात्र को दिया 'थर्ड डिग्री टॉर्चर', बेंच पर लेटा कर डंडे से पीटा

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में मनचलों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, ट्यूशन से लौट रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करना पड़ा भारी

ये भी पढ़ें- रोहतक में ढाबे पर खाना खाने गये युवक की चाकू मारकर हत्या, वारदात के बाद से आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.