रोहतक: फतेहपुरी कॉलोनी रोहतक में फर्नीचर व्यापारी से लूट (furniture trader Robbed in rohtak) का मामला सामने आया है. लूट का आरोप महिला पर लगा है. आरोप है कि एक महिला फर्नीचर व्यापारी की दुकान पर आई. महिला ने व्यापारी को नशीली चाय पिला दी. जिसके बाद व्यापारी बेहोश हो गया. आरोप है कि बेहोशी की हालत में महिला ने व्यापारी के सारे कपड़े उतार दिए और उसकी अश्लील वीडियो बना ली. व्यापारी जब होश में आया तो महिला ने उसे ब्लैकमेल कर 4 लाख रुपये मांगे.
इसके बाद महिला स्कूटी, 2 हजार रुपये और व्यापारी का पर्स छीनकर फरार हो गई. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन रोहतक ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक आटा गांव के रहने वाले रिंकू की जुरासी रोड समालखा में फर्नीचर व्यापारी है. गर्दन में चोट लगने की वजह से रिंकू पीजीआईएमएस खानपुरा में दाखिल था. इसी दौरान 19 नवंबर को उसके मोबाइल फोन पर एक महिला की कॉल आई. रिंकू को चोट लगे होने के कारण ये कॉल उसके भाई विकास ने अटैंड की.
कॉल करने वाली महिला ने रिंकू से बात कराने को कहा. इस पर विकास ने उसे चोट लगने की बात बताई और एक सप्ताह बाद दोबारा कॉल करने को कहा. इसके बाद भी उस महिला की बार-बार कॉल आती रही. विकास ने ये बात रिंकू को बताई.
जिसके बाद रिंकू ने महिला से बातचीत की. महिला ने खुद को फतेहपुरी कॉलोनी रोहतक निवासी नैना खान बताया और घर के दरवाजे बनवाने की बात कही. इस बातचीत के दौरान नैना खान ने बताया कि बिटाना के नरेश ने उसका नंबर दिया है. दरअसल नरेश पहले रिंकू की दुकान में ही काम करता था. रिंकू ने रोहतक आकर काम करने से मना कर दिया, लेकिन इसके बावजूद वो महिला बार-बार कॉल करती रही और काम के ज्यादा पैसे देने का लालच दिया.
ये भी पढ़ें- करनान नगर निगम का SE सस्पेंड, रिश्वत लेने का वीडियो हुआ था वायरल
जिसके बाद रिंकू दुकान में काम करने वाले मिस्त्री राहुल के साथ स्कूटी पर रोहतक के माता दरवाजा चौक पहुंच गया. जहां नैना ने रिंकू को रिसिव करने के लिए दूसरी औरत को भेज दिया. उस औरत के साथ रिंकू फतेहपुरी कॉलोनी में आरोपी महिला के घर पहुंचा गया. कुछ देर बाद रिंकू का परिचित बिटाना निवासी नरेश भी आ गया. इसी दौरान एक अन्य महिला और एक पुरूष भी आ गए. नैना ने कहा कि ये व्यक्ति चांद है और इसे भी अपने घर पर लकड़ी का काम कराना है. फिर नैना ने सभी के लिए चाय बना दी.
खबर है कि नैना ने रिंकू को अलग गिलास और बाकी अन्य को कप में चाय दी. चाय पीते ही रिंकू पर बेहोशी छाने लगी. इसी समय राहुल को लेकर नरेश बाहर चला गया. रिंकू पूरी तरह से बेहोश हो गया. जब उसे होश आया तो देखा कि शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है और चांद अपने मोबाइल फोन से उसकी वीडियो बना रहा है. रिंकू ने अपने कपड़े मांगे तो नैना खान, चांद, नरेश व उस महिला ने ब्लैकमेल कर कहा कि उसके गलत काम का वीडियो बना लिया है.
रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उन्होंने रिंकू से 4 लाख रुपये मांगे. रिंकू ने असमर्थता जताई तो नरेश और चांद ने स्कूटी की चाबी, 2 हजार रुपए और पर्स छीन लिया. पर्स के अंदर आधार कार्ड और 3 एटीएम कार्ड थे. बाद में रिंकू और राहुल को वहां से जाने को कहा और 4 लाख रुपये का इंतजाम करने की बात कही. इसके बाद रिंकू और राहुल वापस समालखा आ गए. नरेश ने अब दोबारा रिंकू के पास मोबाइल फोन पर कॉल कर 4 लाख रुपये के बारे में पूछा. रिंकू ने 4 लाख रुपये ना होने की बात कही तो नरेश ने फिर धमकी दी. रिंकू ने ये बात अपने परिजनों को बता दी. इसके बाद रिंकू ने इस मामले की शिकायत रोहतक के ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP