रोहतक: जिले में हर रोज ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिन ही ठगी के चार मामले सामने आए थे. वहीं रविवार को भी ठगी के तीन मामले सामने आए हैं. अब ताजा मामला सुनारिया गांव से सामने आया है जहां डेढ़ लाख रुपये के लोन के चक्कर में एक युवक अपने 26 हजार 129 रुपये ही गंवा (loan fraud in rohtak) बैठा. उससे ये राशि लोन पास करने और फाइल चार्ज आदि के बारे में मांगी गई थी. कॉल करने वाले ने खुद को आदित्य बिरला फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया था. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार सुनारिया गांव निवासी सोमबीर के मोबाइल नंबर पर एक व्हट्सएप कॉल आई. जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को आदित्य बिरला फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया और लोन के संबंध में बातचीत की. फिर डेढ़ लाख रुपये लोन देने की बात कही. फिर एक फोटो, ईमेल आईडी, बैंक पास बुक, आधार कार्ड और पेन कार्ड की मांग की गई. शुरूआत में फाइल चार्ज के नाम पर 2550 रुपये मांगे गए. फिर इंश्योरेंस के नाम पर 2 बार में कुल 9 हजार रुपये की मांग की गई.
ये भी पढ़ें- मदद मांगने आए बुजुर्ग से ठगी, आरोपी ने ATM कार्ड बदलकर निकाले 40 हजार रूपये
सोमबीर ने ये राशि ऑनलाइन जमा करा दी. इसके बाद 6 हजार 581 रुपये और मांग लिए, फिर जीएसटी के नाम पर 4 हजार 999 रुपये और आखिर में 2 हजार 999 रुपये की मांग की गई. सोमबीर ने यह तमाम राशि भी जमा करा दी. इस प्रकार पीड़ित ने कुल 26 हजार 129 रुपये भेज दिए, लेकिन इसके बावजूद लोन पास नहीं हुआ. फिर उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो पुलिस को शिकायत कर दी. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP