रोहतक: स्टड फॉर्म हाउस व डॉग फॉर्म के नाम पर 12 व्यक्तियों से धोखाधड़ी कर करीब 8 करोड़ रुपये ठगने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए रोहतक पुलिस ने गिरोह के सरगना को मुंबई से गिरफ्तार किया है. रोहतक पुलिस धोखाधड़ी के इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. रोहतक पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.
आर्थिक अपराध शाखा रोहतक के प्रभारी ने बताया कि पिछले वर्ष 17 अगस्त को अर्बन स्टेट निवासी मोहित व अन्य 11 महिला व युवकां ने मिलकर राहुल, आदित्य, हरदीप व जतिन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था. जिसके आधार पर अर्बन स्टेट पुलिस थाना रोहतक में धारा 420/406/506/120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
पढ़ें : सोनीपत के विवेक हत्याकांड मामले में मृतक की दोस्त गिरफ्तार, मुख्य आरोपी को पहले ही दबोचा
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि राहुल व आदित्य ने स्टड फार्म हाउस व डॉग फार्म बढ़ाने की बात कहकर 12 व्यक्तियां से करीब 8 करोड़ की राशि हड़पने की वारदात को अंजाम दिया था. निवेशकों ने काम शुरू ना होने पर 8 करोड़ रुपये को दो प्रतिशत के ब्याज पर वापस देने की बात कही थी. इस पर राहुल से जब रुपए वापस मांगें तो उसके परिवार के सदस्य मोहित व अन्य को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी.
रोहतक में धोखाधड़ी के इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा रोहतक को सौंपी गई. जांच के दौरान 21 मार्च को मुख्य सिपाही दिनेश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपी आदित्य निवासी खादी आश्रम हैफेड चौक रोहतक को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने व बरामदगी के लिए पुलिस निरंतर प्रयास कर रही है.