ETV Bharat / state

रोहतकः ...जब एक मंच पर पहुंचे ओम प्रकाश चौटाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और बीरेंद्र सिंह, जानिए फिर क्या हुआ? - ओम प्रकाश चौटाला

रोहतक में आयोजित एक समारोह में पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह डूमरखां पहुंचे. इस दौरान ओमप्रकाश चौटाला ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए किसानों की मांगों को जायज ठहराया. इसके अलावा हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ई-टेडरिंग प्रणाली को गलत बताते हुए सरकार पर निशाना साधा. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह सिंह डूमरखां ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर जमकर कटाक्ष किया. (Om Prakash Chautala on farmers movement)

Om Prakash Chautala, Bhupinder Singh Hooda and Birender Singh visit Rohtak
रोहतक पहुंचे ओम प्रकाश चौटाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और बीरेंद्र सिंह
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 8:00 PM IST

रोहतक पहुंचे ओम प्रकाश चौटाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और बीरेंद्र सिंह.

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता सुभाष बतरा के पिता स्वर्गीय प्रकाश बतरा की 104वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक समारोह में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह डूमरखां भी पहुंचे. इस समारोह में पहुंचे राजनीति के ये दिग्गज राजनीतिक बयानबाजी करने से भी पीछे नहीं रहे. आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता इन दिग्गज नेताओं के जाने के बाद समारोह में पहुंचे. (Aam Aadmi Party Haryana in-charge)

ओम प्रकाश चौटाला ने इस दौरान किसानों से जुड़े हुआ मुद्दा उठाया. खास तौर पर किसान आंदोलन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जेल से निकलते ही सबसे पहले वे किसानों से मिलने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि किसानों ने हर मौसम की मार झेलते हुए दिल्ली बॉर्डर पर धरना दिया था. सरकार जब तीनों कृषि कानूनों को सही बता रही थी, वहीं किसान इसके विरोध में थे. ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को सही बताया था, लेकिन जब किसानों ने इन काले कानूनों को वापस करवाने के लिए विरोध किया तो प्रधानमंत्री को वापस लेना पड़ा. यहां तक कि किसानों व कमेरे वर्ग से माफी तक मांगनी पड़ी थी, क्योंकि उनकी मांग जायज थी. (Former Haryana CM Om Prakash Chautala)

Om Prakash Chautala, Bhupinder Singh Hooda
रोहतक में एक समारोह में पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला और भूपेंद्र सिंह हुड्डा.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ई-टेंडरिंग प्रणाली को गलत बताया. उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से सरपंच गांव का विकास नहीं कर पाएंगे. सरपंच अपनी जायज मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार ई-टेंडरिंग प्रणाली को गलत तरीके से लागू करना चाहते हैं. सरकार को इस प्रणाली को वापस लेना चाहिए. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह यात्रा वोट के लिए नहीं बल्कि भारत को जोड़ने के लिए की जा रही है. (Bhupinder Singh Hooda on e-tendering in haryana) (Bhupinder Singh Hooda on Bharat Jodo Yatra) (Bhupinder Singh Hooda in rohtak )

उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह डूमरखां ने भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि यात्रा के समापन पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. क्योंकि आज कांग्रेस समझती है कि भाजपा से अकेले नहीं लड़ा जा सकता. इस भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से विभन्न पार्टियों को जोड़कर भाजपा के विरोध में चुनाव लड़ने का प्रयास करेगी. विपक्ष में खड़े रहने के लिए सभी पार्टियों को बुलाया गया है. (Haryana Assembly Election 2024) (Former Union Minister Birender Singh Dumarkha) (Former Union Minister Birender Singh visit rohtak)

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा से डरी बीजेपी, इसे विफल करने के हथकंडे अपना रही है- कुमारी सैलजा

रोहतक पहुंचे ओम प्रकाश चौटाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और बीरेंद्र सिंह.

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता सुभाष बतरा के पिता स्वर्गीय प्रकाश बतरा की 104वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक समारोह में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह डूमरखां भी पहुंचे. इस समारोह में पहुंचे राजनीति के ये दिग्गज राजनीतिक बयानबाजी करने से भी पीछे नहीं रहे. आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता इन दिग्गज नेताओं के जाने के बाद समारोह में पहुंचे. (Aam Aadmi Party Haryana in-charge)

ओम प्रकाश चौटाला ने इस दौरान किसानों से जुड़े हुआ मुद्दा उठाया. खास तौर पर किसान आंदोलन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जेल से निकलते ही सबसे पहले वे किसानों से मिलने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि किसानों ने हर मौसम की मार झेलते हुए दिल्ली बॉर्डर पर धरना दिया था. सरकार जब तीनों कृषि कानूनों को सही बता रही थी, वहीं किसान इसके विरोध में थे. ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को सही बताया था, लेकिन जब किसानों ने इन काले कानूनों को वापस करवाने के लिए विरोध किया तो प्रधानमंत्री को वापस लेना पड़ा. यहां तक कि किसानों व कमेरे वर्ग से माफी तक मांगनी पड़ी थी, क्योंकि उनकी मांग जायज थी. (Former Haryana CM Om Prakash Chautala)

Om Prakash Chautala, Bhupinder Singh Hooda
रोहतक में एक समारोह में पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला और भूपेंद्र सिंह हुड्डा.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ई-टेंडरिंग प्रणाली को गलत बताया. उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से सरपंच गांव का विकास नहीं कर पाएंगे. सरपंच अपनी जायज मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार ई-टेंडरिंग प्रणाली को गलत तरीके से लागू करना चाहते हैं. सरकार को इस प्रणाली को वापस लेना चाहिए. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह यात्रा वोट के लिए नहीं बल्कि भारत को जोड़ने के लिए की जा रही है. (Bhupinder Singh Hooda on e-tendering in haryana) (Bhupinder Singh Hooda on Bharat Jodo Yatra) (Bhupinder Singh Hooda in rohtak )

उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह डूमरखां ने भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि यात्रा के समापन पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. क्योंकि आज कांग्रेस समझती है कि भाजपा से अकेले नहीं लड़ा जा सकता. इस भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से विभन्न पार्टियों को जोड़कर भाजपा के विरोध में चुनाव लड़ने का प्रयास करेगी. विपक्ष में खड़े रहने के लिए सभी पार्टियों को बुलाया गया है. (Haryana Assembly Election 2024) (Former Union Minister Birender Singh Dumarkha) (Former Union Minister Birender Singh visit rohtak)

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा से डरी बीजेपी, इसे विफल करने के हथकंडे अपना रही है- कुमारी सैलजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.