ETV Bharat / state

SYL नहर के मुद्दे पर पंजाब व हरियाणा के बीच बैठक पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का तंज, बोले- बैठक का कोई औचित्य नहीं - हरियाणा कौशल रोजगार योजना

एसवाईएल नहर के मुद्दे पर बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत की अध्यक्षता में हरियाणा व पंजाब के मुख्यमंत्रियों की बैठक होने जा रही है. वहीं, रोहतक पहुंचे नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस बैठक का कोई औचित्य नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रियाणा कौशल रोजगार योजना को लेकर सरकार युवाओं को अंधेरे में रख रही है. (Meeting on SYL issue in delhi)

Former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda attacks on bjp Government
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 9:25 PM IST

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा.

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एसवाईएल नहर के मुद्दे पर हरियाणा व पंजाब के मुख्यमंत्रियों की बैठक पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस बैठक का कोई मतलब नहीं है. केंद्र व हरियाणा में बीजेपी की सरकार है और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार केंद्र सरकार को एसवाईएल नहर का निर्माण कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच बैठक का कोई औचित्य नहीं है. (Former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda) (Meeting on SYL issue in delhi)

दरअसल एसवाईएल के मुद्दे पर 4 जनवरी को दिल्ली में पंजाब एवं हरियाणा की बैठक होगी. दोनों राज्यों के बीच आम सहमति बनाने के उद्देश्य से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने यह बैठक बुलाई है. इसके बाद केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट देगी. सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों के मुख्यमंत्री से आपस में बैठक कर मुद्दा सुलझाने के लिए कहा था. पहले हुई बैठक बेनतीजा रही थी. अब 19 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इसी मुद्दे पर हुड्डा मंगलवार को रोहतक में अपने आवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. (Punjab and Haryana CM meeting in Delhi)

इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की गठबंधन सरकार को भी कई मुद्दों पर घेरा. उन्होंने हरियाणा कौशल रोजगार योजना को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने इस योजना को बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा बताया. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को अंधेरे में रख रही है. इस योजना के तहत वे कभी भी नियमित नहीं होंगे और ठेकेदारी प्रथा को भी बढावा मिलेगा. प्रदेश में 2 लाख पद सरकारी पद रिक्त हैं, लेकिन सरकार कह रही है कि 25 हजार पद भरे जाएंगे. इस बहाने सरकार बाकी बचे पदों को खत्म कर देगी. (Bhupinder Hooda attacks on bjp Government)

सिरसा के चौटाला गांव के लोगों के करनाल में सीएम आवास पर पहुंचने संबंधी पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक गांव के कई विधायक होने के बावजूद वहां समस्याएं हैं तो यह सोचने वाली बात है. सिर्फ चौटाला गांव ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेष में अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं और स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नोटबंदी पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही करार दिया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट देश का सबसे बड़ा न्यायालय है और सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है, वह सही है. हालांकि नोटबंदी की वजह से लोगों को परेशानी हुई थी.राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा कि यह यात्रा महंगाई, बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों को लेकर हो रही है. (Bhupinder Hooda on Bharat Jodo Yatra)

ये भी पढ़ें: Meeting on SYL Issue: 4 जनवरी को SYL मुद्दे पर फिर बैठक, मान और खट्टर होंगे आमने-सामने

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा.

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एसवाईएल नहर के मुद्दे पर हरियाणा व पंजाब के मुख्यमंत्रियों की बैठक पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस बैठक का कोई मतलब नहीं है. केंद्र व हरियाणा में बीजेपी की सरकार है और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार केंद्र सरकार को एसवाईएल नहर का निर्माण कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच बैठक का कोई औचित्य नहीं है. (Former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda) (Meeting on SYL issue in delhi)

दरअसल एसवाईएल के मुद्दे पर 4 जनवरी को दिल्ली में पंजाब एवं हरियाणा की बैठक होगी. दोनों राज्यों के बीच आम सहमति बनाने के उद्देश्य से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने यह बैठक बुलाई है. इसके बाद केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट देगी. सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों के मुख्यमंत्री से आपस में बैठक कर मुद्दा सुलझाने के लिए कहा था. पहले हुई बैठक बेनतीजा रही थी. अब 19 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इसी मुद्दे पर हुड्डा मंगलवार को रोहतक में अपने आवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. (Punjab and Haryana CM meeting in Delhi)

इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की गठबंधन सरकार को भी कई मुद्दों पर घेरा. उन्होंने हरियाणा कौशल रोजगार योजना को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने इस योजना को बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा बताया. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को अंधेरे में रख रही है. इस योजना के तहत वे कभी भी नियमित नहीं होंगे और ठेकेदारी प्रथा को भी बढावा मिलेगा. प्रदेश में 2 लाख पद सरकारी पद रिक्त हैं, लेकिन सरकार कह रही है कि 25 हजार पद भरे जाएंगे. इस बहाने सरकार बाकी बचे पदों को खत्म कर देगी. (Bhupinder Hooda attacks on bjp Government)

सिरसा के चौटाला गांव के लोगों के करनाल में सीएम आवास पर पहुंचने संबंधी पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक गांव के कई विधायक होने के बावजूद वहां समस्याएं हैं तो यह सोचने वाली बात है. सिर्फ चौटाला गांव ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेष में अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं और स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नोटबंदी पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही करार दिया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट देश का सबसे बड़ा न्यायालय है और सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है, वह सही है. हालांकि नोटबंदी की वजह से लोगों को परेशानी हुई थी.राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा कि यह यात्रा महंगाई, बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों को लेकर हो रही है. (Bhupinder Hooda on Bharat Jodo Yatra)

ये भी पढ़ें: Meeting on SYL Issue: 4 जनवरी को SYL मुद्दे पर फिर बैठक, मान और खट्टर होंगे आमने-सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.