रोहतक: महम से विधायक बलराज कुंडू के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर लगाए गए आरोपों को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा अगर शंकाएं पैदा हुई हैं तो मामले की सीबीआई या निष्पक्ष एजेंसी से जांच होनी चाहिए. ताकि सारा मामला साफ हो सके.
सांपला में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक जिले के सांपला कस्बे में कांग्रेस पार्टी के 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. साथ ही उन्होंने मौजूदा प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं, सरकार दिशाहीन है.
बलराज कुंडू के मनीष ग्रोवर पर आरोप
महम से निर्दलीय विधायक और सरकार का हिस्सा बलराज कुंडू के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे साथ ही कुंडू ने ये आरोप भी लगाया कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान रोहतक व प्रदेश में जो हिंसा भड़की, उसके पीछे मनीष ग्रोवर का भी हाथ था. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने सीबीआई जांच की बात कही है.
सरकार का नहीं बना कॉमन मिनिमम प्रोग्राम
साथ ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं और सरकार की शुरुआत से ही ये पता चलता है कि प्रदेश किस दिशा में जा रहा है. अभी तक दोनों ही गठबंधन दल अपना कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी नहीं बना पाए हैं?
ये भी पढ़ें:- विधायक बलराज कुंडू ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, सरकार से समर्थन वापसी की दी चेतावनी
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 2016 में हुई हिंसा का मेरे ऊपर आरोप लगाने वाले मंत्री या नेता प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट पढ़ ले. अगर मेरे ऊपर कोई आरोप था, तो मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कराई गई ?