रोहतक: गद्दी खेड़ी गांव रोहतक में ठेकेदार पर फायरिंग का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि गोली ठेकेदार को नहीं लगी, जिससे वो बाल बाल बच गया. वहीं वारदात के बाद से हमलावर फरार हैं. बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन रोहतक पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि गद्दी खेड़ी निवासी आशीष उर्फ आशू का कहना है कि बसंतपुर निवासी अजय हुड्डा उसका दोस्त है.
करीब 8 महीने पहले खिडवाली निवासी राहुल उर्फ बाबा और मोखरा निवासी प्रवीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर अजय हुड्डा के पैर तोड़ दिए थे. आशीष का अजय के पास आना जाना है. इसी बात पर राहुल उर्फ बाबा व प्रवीन उसे लगातार जान से मारने की धमकी देते थे. मंगलवार रात करीब 11 बजे व्हाट्सएप पर एक कॉल आई. इसके बाद राहुल उर्फ बाबा और प्रवीन ने बात की और धमकी दी कि आज उसे जान से मार देंगे. इस कॉल के बाद आशीष घर जाकर सो गया.
रात 1 बजे के करीब राहुल उर्फ बाबा और प्रवीन उसके घर पर आए और आवाज दी. जैसे ही आशीष बाहर निकला तो दोनों ने आशीष पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. आरोपियों के साथ करीब 2 दर्जन युवक और भी थे. गनीमत रही की गोली आशीष को नहीं लगी. इसके बाद आरोपी आशीष को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोलियों के खोल बरामद किए. बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है.