रोहतक: सांघी गांव में बृहस्पतिवार को एक खूनी वारदात सामने आई है. दरअसल यहां एक शख्स ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों को गोली मार (Firing in Rohtak) दी. उन्हें इलाज के लिए पीजीआई में एडमिट कराया है. घायलों में भाई और बहन और चाची शामिल है. बताया जा रहा है कि हमले में घायल निशा की 18 फरवरी को शादी होने वाली है. जबकि उसके भाई की भी अगले ही दिन शादी होनी है.
पुलिस के मुताबिक सांघी गांव के रहने वाले सचिन अपनी बहन निशा और चाची मीनू के साथ शादी की शॉपिंग करने के लिए कार से शहर जा रहे थे. सचिन कार चला रहे था. जबकि निशा साइड वाली सीट और चाची पीछे वाली सीट पर बैठी थी. रास्ते में ही गांव के कृष्ण और उसके 3 साथियों ने उन्हें घेर लिया. कृष्ण ने पिस्तौल तान दी. सचिन ने कार रोक ली. तभी कृष्ण ने सामने से आकर फायरिंग कर दी. सचिन को बचाने के लिए बहन निशा और चाची मीनू उसके ऊपर लेट गई. इस फायरिंग में उन्हें भी गोली लगी है. सचिन के कंधे और निशा व मीनू के हाथ पर गोली लगी है.
ये भी पढ़ें-एक बाउल टूटने पर IPS अधिकारी की पत्नी ने दी ऐसी सजा... जानकर कांप उठेगी रूह !
फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गया. जबकि सचिन, निशा और मीनू को इलाज के लिए तुरंत पीजीआईएमएस के इमरजेंसी में लाया गया. घटना की सूचना मिलने पर सदर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. बाद में पीजीआईएमएस आई. पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है. डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि फायरिंग करने के आरोपी युवक कृष्ण के परिवार के साथ सचिन की पुरानी रंजिश चल रही है. पहले भी दोनों ओर से झगड़े के चलते केस दर्ज हो चुके हैं. झगड़े के केस में सचिन भी पहले जेल जा चुका है. डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP