ETV Bharat / state

रोहतक में टेंडर से जुड़े मामले में सरेआम चली गोलियां - रोहतक फायरिंग

रोहतक के खेड़ी साध गांव में टेंडर से जुड़े विवाद में मंगलवार रात सरेआम फायरिंग हुई, जिसमें चार युवक घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक कंपनी में लेबर टेंडर को लेकर एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला किया था.

firing in rohtak on tender issue
रोहतक में सरेआम चली गोलियां, टेंडर से जुड़ा था मामला
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 2:16 PM IST

रोहतक: जिले के खेड़ी साध गांव में एक कंपनी में लेबर टेंडर को लेकर एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया. यही नहीं हमले के दौरान फायरिंग भी की गई. गनीमत ये रही कि किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन हमले के दौरान तीन-चार युवक घायल हो गए.

घटना की सूचना पर आईएमटी थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच में जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

रोहतक में टेंडर से जुड़े मामले में सरेआम चली गोलियां

बता दें कि खेड़ी साध गांव के रहने वाले नसीब सिंधु ने आईएमटी स्थिति कंपनी में लेबर का टेंडर लिया था. नसीब अपने दोस्तों के साथ गांव में सड़क किनारे बैठा था. इस दौरान तीन गाड़ियों में सवार होकर कुछ युवक आए और उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसके बाद उन्होंने फायरिंग भी की.

ये भी पढ़िए: सोहना के मॉडल संस्कृति स्कूल में चोरों ने पंखों पर किया हाथ साफ

घटना की सूचना पर आईएमटी थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. जांच अधिकारी हरभज सिंह का कहना है कि फिलहाल पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है. घायल युवकों का मेडिकल कराके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रोहतक: जिले के खेड़ी साध गांव में एक कंपनी में लेबर टेंडर को लेकर एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया. यही नहीं हमले के दौरान फायरिंग भी की गई. गनीमत ये रही कि किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन हमले के दौरान तीन-चार युवक घायल हो गए.

घटना की सूचना पर आईएमटी थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच में जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

रोहतक में टेंडर से जुड़े मामले में सरेआम चली गोलियां

बता दें कि खेड़ी साध गांव के रहने वाले नसीब सिंधु ने आईएमटी स्थिति कंपनी में लेबर का टेंडर लिया था. नसीब अपने दोस्तों के साथ गांव में सड़क किनारे बैठा था. इस दौरान तीन गाड़ियों में सवार होकर कुछ युवक आए और उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसके बाद उन्होंने फायरिंग भी की.

ये भी पढ़िए: सोहना के मॉडल संस्कृति स्कूल में चोरों ने पंखों पर किया हाथ साफ

घटना की सूचना पर आईएमटी थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. जांच अधिकारी हरभज सिंह का कहना है कि फिलहाल पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है. घायल युवकों का मेडिकल कराके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.