रोहतक: कोविड की वजह से करीब 1 साल बाद चली पैसेंजर ट्रेन की बोगी में अचानक आग लगने से रेलवे विभाग में हलचल मच गई. पैसेंजर ट्रेन की चार बागियों में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. ईएमयू ट्रेन रोहतक से दिल्ली के लिए चलती है, जो हर रोज की तरह शाम 4 बजकर 10 मिनट पर रोहतक से चलनी थी, लेकिन उससे पहले ही ट्रेन में आग लग गई.
गनीमत ये रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन में कोई यात्री मौजूद नहीं था. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में टायर शॉप में लगी भीषण आग, 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
घटना की सूचना पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग 1 घंटे में आग पर काबू पाया गया. राहत की बात ये रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. वहीं ट्रेन लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.