रोहतक: रोहतक पुलिस ने महिला ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की गई महिला ड्रग तस्कर की पत्नी बताई जा रही है. पुलिस ने महिला के कब्जे से 250 ग्राम हेरोइन बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में महिला ने बताया कि इस हेरोइन को आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करना था. पहले भी महिला नशा तस्करी के आरोप में सुनारिया जेल में रहकर आ चुकी है. जेल से बाहर आते ही इसने फिर से नशा तस्करी का काम शुरू कर दिया.
खबर है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक सप्ताह पहले ही महिला के पति नशा तस्कर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उससे 500 ग्राम हेरोइन बरामद की थी. जिसके आरोप में ड्रग तस्कर रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. अक्टूबर में पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर ड्रग्स तस्कर के अवैध रूप से बने मकान को तोड़ा था. एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि रैनकपुरा निवासी नशा तस्कर जोगेंद्र उर्फ जोगा के जेल जाने के बाद उसकी पत्नी निर्मला नशीले पदार्थ का कारोबार संभाल रही है.
जानकारी मिली थी कि वो दिल्ली से हेरोइन लेकर रोहतक पहुंची है. इस सूचना के आधार पर ब्यूरो टीम ने निर्मला को स्थानीय माता दरवाजा चौक के नजदीक से काबू कर लिया. पुलिस को महिला के पास से 250 ग्राम हेरोइन बरामद की है. ब्यूरो प्रभारी परविंद्र कुमार ने बताया कि सिटी पुलिस स्टेशन में आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. गौरतलब है पुलिस ने 30 मार्च को रैनकपुरा निवासी जोगेंद्र उर्फ जोगा और राजेश उर्फ राजे को सांपला के नजदीक से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद की थी.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में महिला ने की आत्महत्या, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
वे दिल्ली से कार में ये नशीला पदार्थ लेकर आ रहे थे. पुलिस टीम को देखकर इन तस्करों ने पुलिस नाका तोड़कर कार भगा ली थी. बाद में ये कार डिवाइडर से टकरा कर रूक गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया और जोगा व राजे को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी नशीले पदार्थ को दिल्ली के द्वारका से नाइजीरियन युवक से लेकर आए थे. इन दोनों आरोपियों को रिमांड में लेने के बाद न्यायिक हिरासत में सुनारिया जेल भेज दिया गया.