रोहतक: चीन में महामारी का रुप ले रहे कोरोना वायरस का भय केवल चीन में ही नही यहां के अस्पतालों में भी देखा जा सकता है. कोरोना वायरस के चलते रोहतक पीजीआई में भी भय का माहौल बन गया है. पीजीआई के डॉक्टर और स्टाफ मास्क लगाकर कर मरीजों की जांच रहे हैं.
कोरोना वायरस से अस्पताल में भय का माहौल
बदलते मौसम के कारण बीमारियां बढ़ रही हैं, हर रोज पीजीआई में हजारों सर्दी खांसी और जुकाम के मरीज पहुंच रहे हैं. ऐसे में डॉक्टरों ने अस्पताल में आए मरीजों को नहीं घबराने के लिए कहा है. उन्होंने मरीजों से कहा कि मरीज एक दूसरे संपर्क में न रहे, हर खांसी-जुकाम कोरोना वायरस का लक्षण नहीं हैं.
मास्क लगाकर कर रहे है काम
आपको बता दें कि चीन में फैला कोरोना वायरस धीरे-धीरे पूरी दुनिया मे फैल रहा है. अगर रोहतक पीजीआई की बात करें तो यहां पर भी कोरोना वायरस का ख़ौफ़ साफ दिखाई दे रहा है. क्योंकि यहां के स्टाफ और डॉक्टर मुंह पर मास्क लगाकर काम कर रहे हैं.
ये भी जाने- अरावली में अवैध कब्जा हटाने गई टीम से विवाद, फार्म हाउस मालिक को कमिश्नर ने जड़ा थप्पड़
पीजीआईएमएस के प्रोफ़ेसर डॉ. ध्रुव चौधरी का कहना है कि कोरोना वायरस से भ्रमित होने की जरूरत नहीं है. इस रोग को केवल फैलने से रोकने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस रोग के लक्षण खांसी, जुकाम और बुखार की तरह ही होते हैं. इसलिए लोगों को एतिहात बरतने की जरूरत है.