रोहतक: टोल प्लाजा पर यातायात को सुगम बनाने और टोल टैक्स की वसूली को आसान बनाने के लिए टोल प्लाजा में आज से फास्टैग की शुरुआत कर दी गई है. इस सुविधा से फस्टैग वाले वाहन बिना किसी रूकावट के आसानी से निकल जाएंगे. ऐसे में अगर वाहन चालक बिना फास्ट टैग के टोल प्लाजा से गुजरता है तो उससे दोगुनी फीस अदा करनी पड़ रही है.
फास्ट टैग की सुविधा लागू होने के बाद कैश वाली केवल एक लेन ही रह गई , जिससे यहां आने वाले लोगों को कतार का सामना करना पड़ रहा है. एक लेन रह जाने के कारण लोगों को टोल से निकलने में घंटों लग रहे हैं जसके कारण लोग काफी परेशान दिखे.
इसे भी पढ़ें:हिसार टोल प्लाजा पर FASTag लागू, वाहनों की लगी लंबी लाइन
रोहतक डीसी आरएस वर्मा ने तहसीलदार रोहतक मकड़ौली टोल प्लाजा रोहतक-गोहाना रोड व नायब तहसीलदार महम अजीत कलकल को मदीना टोल प्लाजा हिसार-रोहतक रोड पर फास्टैग को वाहनों पर लागू करने के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक रोहतक को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला पुलिस कर्मी सहित हर टोल पर पुलिस फोर्स तैनात करने का निर्देश जारी किया है. रोहतक डी सी का कहना है कि सभी सरकारी वाहनों पर भी फ़ास्ट टैग लगवाने का कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो गया है. जल्द ही सभी सरकारी पर पूर्ण तरीके से लागू हो जायगा.
क्या है फास्ट टैग ?
फास्ट टैग बार-बार रिचार्ज होने वाला प्रीपेड टैग है. इसके लिए वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र, वाहन स्वामी के पासपोर्ट साइज फोटो, वाहन स्वामी के केवाईसी दस्तावेज जिसमें आईडी प्रुफ, एड्रेस प्रूफ जमा कराने होंगे. फास्ट टैग एनएचएआई के सभी टोल प्लाजा, प्वाइंट ऑफ सेल, ऑनलाइन शापिंग साइट समेत बैंकों से भी इसे खरीद सकते हैं.
यह रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग है, जो गाड़ी की विंडोस्क्रीन पर लगेगा. फास्टैग बैंक अकाउंट या एन एच आई के पेमेंट वॉलिट से जुड़ा होगा. फास्टैग की वजह से टोल प्लाजा से गुजरते रुकने की जरूरत नहीं होगी, इसे आप किसी भी सकारी बैंक से फास्टैग स्टीकर ऑफलाइन खरीद सकते हैं. बता दें कि, ऑनलाइन आवेदन के जरिए भी फास्टैग मंगवाया जा सकता है.