रोहतक: जिला प्रशासन के साथ बैठक कर किसान संगठनों ने बयान दिया है कि वो नहीं चाहते गणतंत्र दिवस के मौके पर कोई विघ्न डालें, लेकिन आम जनता में इतना गुस्सा है कि वो किसी भी भाजपा और जेजेपी नेता को गणतंत्र दिवस पर झंडा नहीं फहराने देंगे.
किसान संगठनों का कहना है कि क्या पता नेताओं को गंतव्य तक पहुंचने ही ना दिया जाए. क्योंकि इससे किसान संगठनों को तो ऐतराज नहीं लेकिन आम जनता को भाजपा और जेजेपी नेताओं से नफरत है.
किसान संगठनों ने कहा कि ये लोग किसान विरोधी हैं और सारी जनता जान चुकी है कि भाजपा और जेजेपी किसानों के खिलाफ है. अब किसानों ने साफ कर दिया है कि 26 जनवरी को बीजेपी और जेजेपी नेताओं को झंडा नहीं फहराने दिया जाएगा.
किसानों की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट
किसान संगठनों के इस ऐलान के बाद से प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. गुरुवार को रोहतक के डीसी और एसपी ने संयुक्त तौर पर किसानों के साथ बैठक कर इस पर चर्चा की. जिला प्रशासन ने किसान संगठनों को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन किसान संगठनों ने बैठक से बाहर आते ही दावा किया है कि वो कोई विघ्न नहीं डालेंगे, लेकिन आम जनता भाजपा-जेजेपी नेताओं के खिलाफ है.
ये भी पढे़ं- किसान शांति से ट्रैक्टर परेड निकालेंगे, सरकार शराफत से रास्त दे दे- गुरनाम चढूनी