रोहतक: अखिल भारतीय किसान सभा ने कपास और बाजरे की खराब हुई फसल को लेकर प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभी के जिला अध्यक्ष प्रीत सिंह ने कहा कि रोहतक जिले में कपास और बाजरे की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि सफेद मक्खी के आने से कपास की फसल पूरी तरह से तबाह हो चुकी है और ऊपर से कुछ इलाकों में आई बारिश से बाजरे की फसल भी बर्बाद हो गई.
इसी को लेकर उन्होंने उपायुक्त को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिससे की सरकार की ओर से स्पेशल गिरदावरी कराई जा सके. समय से गिरदावरी होकर किसानों को उचित मुआवजा मिले जिससे कि किसान अपनी अगली फसल की बुआई कर सके. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में 2019 और 2020 में खराब फसल का मुआवजा मिल चुका है, लेकिन रोहतक जिला के किसानों को सरकार की ओर से मुआवजा नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त की ओर से गिरदावरी कराने को लेकर आश्वासन मिला है.
वहीं दूसरी ओर रोहतक के डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि किसानों की फसल बर्बादी का जो मुआवजा लंबित पड़ा है वो जल्द ही विररित किया जाएगा. इस मुआवजे के वितरण के दौरान कुछ किसानों के विवरण में गलती होने की वजह से मुआवजा वितरित नहीं किया जा सका. इन गलतियों को ठीक करवाने के बाद मुआवजे का वितरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-कांग्रेस की सरकार आने पर निरस्त होंगे कृषि कानून- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
उन्होंने कहा कि महम क्षेत्र के कुछ गांवों में सफेद मक्खी और जलभराव से कपास की फसल को नुकसान होने की बात किसानों ने कही है. जिला प्रशासन की ओर से संबंधित गांवों में कपास की फसल में हुए नुकसान का आंकलन करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं. जल्द ही आंकलन कर रिपोर्ट सरकार को भेज दी जाएगी.