रोहतक: कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को आज 27 दिन हो गए हैं. लगातार किसान दिल्ली को चारों तरफ से घेरे बैठे हैं, लेकिन अब हरियाणा का किसान भी रोड पर उतर कर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गया है.
रोहतक-पानीपत नेशनल हाइवे पर मकड़ौली टोल प्लाजा के पास सैकड़ों की संख्या में किसान धरना लगाकर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. किसानों का कहना की हर दिन 8 किसान भूख हड़ताल पर बैठकर इन काले कानूनों का विरोध करेंगे.
किसान यूनियन अम्बावत के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल ने बताया कि सरकार हठधर्मिता पर उतरी हुई है. सरकार के साथ कई दौर की बात होने के बाद भी मानने को तैयार नहीं है. इस लिए अब किसानों ने आर पार की ठान ली है.
उन्होंने कहा कि हर दिन चार किसान भूख हड़ताल पर बैठकर विरोध करेंगे. किसानों का कहना है कि जबतक सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नही लेगी. तब तक धरना जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के पहुंचते ही छावनी में तब्दील हुआ अंबाला शहर, रैली में लोगों से ज्यादा पुलिसकर्मी!