ETV Bharat / state

रोहतक में राज्यसभा सांसद की गाड़ी को किसानों ने घेरा, लगाए बीजेपी मुर्दाबाद के नारे

author img

By

Published : Feb 27, 2021, 5:28 PM IST

किसान आंदोलन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है. जहां भी इनके नेता किसी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचते हैं वहीं पर किसान विरोध करने के लिए पहुंच जाते हैं. आज ऐसा ही कुछ रोहतक जिले के महम कस्बे में हुआ.

Farmers protest against Rajya Sabha MP ramchandra jangra
Farmers protest against Rajya Sabha MP ramchandra jangra

रोहतक: शनिवार को महम कस्बे में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में नवनिर्मित इंडोर हॉल का उद्घाटन राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा करना था. उद्घाटन समारोह में सांसद के साथ भाजपा नेता पहलवान योगेश्वर दत्त के भी आने का कार्यक्रम था, जिसकी भनक किसानों को लग गई और विरोध करने के लिए स्कूल के बाहर पहुंच गए.

ये भी पढे़ं- फरीदाबाद: अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम- ओपी धनखड़

जैसे ही सांसद स्कूल में पहुंचे तो किसानों ने गेट पर काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की. उसके बाद किसान स्कूल गेट पर ही सड़क पर बैठ गए. कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद स्कूल गेट से निकलने पर किसानों ने सांसद रामचन्द्र जांगड़ा की गाड़ी को घेर लिया और नारेबाजी की. किसानों ने गाड़ी पर थप्पड़ बरसाए और रास्ता रोक लिया.

रोहतक में राज्यसभा सांसद की गाड़ी को किसानों ने घेरा, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- सेना भर्ती रद्द: शाहाबाद से अंबाला तक नाराज युवाओं की दौड़, सौंपेंगे अनिल विज को ज्ञापन

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सांसद को निकाला. किसानों ने कहा कि जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं होंगे तब तक महम में बीजेपी-जेजेपी नेताओं को नहीं घुसने दिया जाएगा. इस दौरान सांसद जांगड़ा तीनों कृषि कानूनों पर बोलने से बचते नजर आए. केवल इतना ही कह पाए कि भगवान किसानों को सद्बुद्धि दे.

रोहतक: शनिवार को महम कस्बे में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में नवनिर्मित इंडोर हॉल का उद्घाटन राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा करना था. उद्घाटन समारोह में सांसद के साथ भाजपा नेता पहलवान योगेश्वर दत्त के भी आने का कार्यक्रम था, जिसकी भनक किसानों को लग गई और विरोध करने के लिए स्कूल के बाहर पहुंच गए.

ये भी पढे़ं- फरीदाबाद: अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम- ओपी धनखड़

जैसे ही सांसद स्कूल में पहुंचे तो किसानों ने गेट पर काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की. उसके बाद किसान स्कूल गेट पर ही सड़क पर बैठ गए. कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद स्कूल गेट से निकलने पर किसानों ने सांसद रामचन्द्र जांगड़ा की गाड़ी को घेर लिया और नारेबाजी की. किसानों ने गाड़ी पर थप्पड़ बरसाए और रास्ता रोक लिया.

रोहतक में राज्यसभा सांसद की गाड़ी को किसानों ने घेरा, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- सेना भर्ती रद्द: शाहाबाद से अंबाला तक नाराज युवाओं की दौड़, सौंपेंगे अनिल विज को ज्ञापन

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सांसद को निकाला. किसानों ने कहा कि जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं होंगे तब तक महम में बीजेपी-जेजेपी नेताओं को नहीं घुसने दिया जाएगा. इस दौरान सांसद जांगड़ा तीनों कृषि कानूनों पर बोलने से बचते नजर आए. केवल इतना ही कह पाए कि भगवान किसानों को सद्बुद्धि दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.