रोहतक: मंडियों में बाजरे और धान की फसल आने का सिलसिला शुरू हो चुका है और ऐसे में किसानों को उम्मीद है कि उन्हें अच्छा दाम मिल जाए और समय पर फसल की पेमेंट उनके खाते में चली जाए. लेकिन रोहतक मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान डिंपल बुधवार का कहना है कि ऑनलाइन पोर्टल में आ रही दिक्कतों की वजह से किसान काफी परेशान है और सरकार को चाहिए कि इस तरह की दिक्कतों का समाधान करे.
बता दें कि किसानों को सबसे ज्यादा दिक्कत सरकार द्वारा शुरू की ऑनलाइन प्रणाली से है. पोर्टल सही तरीके से ना चलने से किसान की बेची हुई फसल की पेमेंट समय पर नहीं मिल रही है. ये कहना है रोहतक मंडी आढ़तियों के प्रधान डिंपल बुधवार का.
डिंपल बुधवार ने बताया कि मंडी में बाजरा और धान की फसल की खरीद चल रही है. ऐसे में किसानों को 1509 धान की कीमत सरकारी रेट से भी कम मिल रहा है. जिससे किसान परेशान हैं.
ये भी पढे़ं- फतेहाबाद के इन गांवों में BJP-JJP नेताओं की एंट्री बैन, किसानों ने दी सख्त चेतावनी
किसानों की मांग है कि 1509 धान को भी सरकारी रेट पर खरीदा जाए. प्राइवेट राइस मिलरों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मिलर 17 फीसदी नमी वाले धान को नहीं खरीद रहे. जबकि सरकार ने 19 फीसदी नमी तक खरीदने की बात की थी. डिंपल बुधवार ने कहा कि किसान की फसल का रजिस्ट्रेशन सही तरीके से नहीं किया गया जिससे किसान को फसल बेचने में दिक्कत आ रही है.