ETV Bharat / state

नकली NCERT किताब बेच सरकार को लगा रहे करोड़ों का चूना, सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की टीम ने की छापेमारी

हरियाणा के विभिन्न जिलों में इन दिनों नकली किताब बेचने का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है. इस कड़ी में आज रोहतक में सीएम फ्लाइंग की टीम और सीआईडी की टीम ने अनाज मंडी में स्थित बुक सेलर पर संयुक्त रूप से छापेमारी की. (Fake NCERT books seized in Rohtak )

Fake NCERT books seized in Rohtak
रोहतक में सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की टीम ने की छापेमारी
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 5:20 PM IST

रोहतक: झज्जर बहादुरगढ़ के बाद रोहतक में भी एनसीईआरटी की नकली किताब बेच सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले बुक्स सेलर पर आज सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. रोहतक की नई अनाज मंडी में स्थित एक बुक सेलर पर छापेमारी करते हुए किताबों के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं, जिसे जांच के लिए लैब भेजने की तैयारी की जा रही है.

अप्रैल माह में हो रहे एडमिशन और धड़ल्ले से बिक रही किताबों के बीच आज सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की संयुक्त टीम ने रोहतक की नई अनाज मंडी में एक बुक्स सेलर पर छापेमारी की. बता दें कि नकली किताब होने की सूचना पर सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की संयुक्त टीम में छापेमारी करते हुए किताबों के सैंपल कलेक्ट किए हैं. इससे पहले झज्जर शहर और बहादुरगढ़ में भी सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की टीम ने छापेमारी करते हुए बुक्स सेलर्स पर कार्रवाई की है.

Fake NCERT books seized in Rohtak
रोहतक में बुक सेलर पर सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की टीम ने की छापेमारी

बता दें कि इन दिनों अधिक कमाई के लिए बुक सेलर्स एनसीईआरटी की किताबों की फोटो कॉपी करा कर उन्हें असली किताब के रूप में अधिक कीमत पर बेच रहे हैं. इससे बुक सेलर्स मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. इस तरह से बुक सेलर सरकार को हर दिन करोड़ों रुपए का चूना लगते हैं. क्योंकि इन दिनों छात्र एडमिशन के साथ-साथ एनसीआईआरटी की किताबें भी खरीद रहे हैं.

वहीं, सीएम फ्लाइंग के डीएसपी गोरखपाल राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि एनसीईआरटी की नकली किताबें बेची जा रही है. उसी आधार पर सीआईडी और सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने नई अनाज मंडी में आशा बुक सेलर पर छापेमारी की और वहां से सैंपल कलेक्ट किए. सीएम फ्लाइंग के डीएसपी गोरखपाल राणा ने कहा कि जो सैंपल लिए गए नकली लग रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर सैंपल नकली पाया गया तो बुक सेलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गोरखपाल राणा ने बताया कि इससे पहले झज्जर और बहादुरगढ़ में भी छापेमारी कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में NCERT की नकली किताबें जब्त, सीएम फ्लाइंग टीम ने किताबों के गोदाम पर की छापेमारी

रोहतक: झज्जर बहादुरगढ़ के बाद रोहतक में भी एनसीईआरटी की नकली किताब बेच सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले बुक्स सेलर पर आज सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. रोहतक की नई अनाज मंडी में स्थित एक बुक सेलर पर छापेमारी करते हुए किताबों के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं, जिसे जांच के लिए लैब भेजने की तैयारी की जा रही है.

अप्रैल माह में हो रहे एडमिशन और धड़ल्ले से बिक रही किताबों के बीच आज सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की संयुक्त टीम ने रोहतक की नई अनाज मंडी में एक बुक्स सेलर पर छापेमारी की. बता दें कि नकली किताब होने की सूचना पर सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की संयुक्त टीम में छापेमारी करते हुए किताबों के सैंपल कलेक्ट किए हैं. इससे पहले झज्जर शहर और बहादुरगढ़ में भी सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की टीम ने छापेमारी करते हुए बुक्स सेलर्स पर कार्रवाई की है.

Fake NCERT books seized in Rohtak
रोहतक में बुक सेलर पर सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की टीम ने की छापेमारी

बता दें कि इन दिनों अधिक कमाई के लिए बुक सेलर्स एनसीईआरटी की किताबों की फोटो कॉपी करा कर उन्हें असली किताब के रूप में अधिक कीमत पर बेच रहे हैं. इससे बुक सेलर्स मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. इस तरह से बुक सेलर सरकार को हर दिन करोड़ों रुपए का चूना लगते हैं. क्योंकि इन दिनों छात्र एडमिशन के साथ-साथ एनसीआईआरटी की किताबें भी खरीद रहे हैं.

वहीं, सीएम फ्लाइंग के डीएसपी गोरखपाल राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि एनसीईआरटी की नकली किताबें बेची जा रही है. उसी आधार पर सीआईडी और सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने नई अनाज मंडी में आशा बुक सेलर पर छापेमारी की और वहां से सैंपल कलेक्ट किए. सीएम फ्लाइंग के डीएसपी गोरखपाल राणा ने कहा कि जो सैंपल लिए गए नकली लग रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर सैंपल नकली पाया गया तो बुक सेलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गोरखपाल राणा ने बताया कि इससे पहले झज्जर और बहादुरगढ़ में भी छापेमारी कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में NCERT की नकली किताबें जब्त, सीएम फ्लाइंग टीम ने किताबों के गोदाम पर की छापेमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.