ETV Bharat / state

रोहतक: बुजुर्ग को झांसे में लेकर कार सवार बाबा ने ठगे 60 हजार रुपये - रोहतक में बुजुर्ग से फ्रॉड

रोहतक में बुजुर्ग को झांसे में लेकर 60 हजार रुपये ठगने (fraud in rohtak) का मामला सामने आया है. कार सवार एक बाबा ने बुजुर्ग से रास्ते पूछने के दौरान ये ठगी की है.

fraud in rohtak
fraud in rohtak
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 3:20 PM IST

रोहतक: जिले में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन ठग किसी न किसी व्यक्ति को अपने जाल में फंसाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि प्रशासन लगातार लोगों को साइबर ठगी की वारदात से बचने के लिए जागरूक करता आ रहा है. उसके बावजूद ये वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब शुक्रवार को एक बुजुर्ग को झांसे में लेकर 60 हजार रुपये ठगने का (fraud in rohtak) मामला सामने आया है.

मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के माड़ौदी जाटान गांव में एक बुजुर्ग को झांसे में लेकर कार सवार बाबा 60 हजार रुपये छीनकर फरार हो गया. इस बाबा ने खेत जा रहे बुजुर्ग के पास चरखी दादरी का रास्ता पूछने के नाम पर अपनी कार रोकी थी. फिर बुजुर्ग के हाथ पर तरल पदार्थ लगा दिया. यह तरल पदार्थ लगाते ही बुजुर्ग को चक्कर आने लग गए. बुजुर्ग को जब होश आया तो वह बाबा फरार हो चुका था. कलानौर पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है.

माड़ौदी जाटान गांव का 70 वर्षीय भरत सिंह बलम रोड स्थित खेत में मोटरसाइकिल पर जा रहे थे. खेत में उनका बेटा संजीव उर्फ नीटू काम कर रहा था. वह अभी गांव से थोड़ी दूर ही निकले थे कि उनके पास में आकर काले शीशे की एक कार रूकी. इस कार को एक साधु चला रहा था जबकि पिछली सीट पर एक व्यक्ति और बैठा हुआ था. उस साधु ने चरखी दादरी का रास्ता पूछा. जिस पर भरत सिंह ने काहनौर की ओर जाने की बात कही और फिर वहां से आगे चरखी दादरी का रास्ता पूछने को कहा.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में बुआ का बेटा बनकर भेजा लिंक, क्लिक करते ही खाते से 1 लाख रुपये साफ

इसी दौरान उस साधु ने 200 रुपये के छुट्टे मांग लिए. भरत ने कह दिया कि 200 रुपये के छुट्टे नहीं है, फिलहाल 10 रुपये हैं. इस पर बाबा ने 10 रुपये ही मांग लिए, जो उन्होंने बाबा को दे दिए गए. इसके बाद बाबा ने भरत को हाथ आगे करने के लिए कहा. हाथ आगे किया तो पानी जैसा तरल पदार्थ लगा दिया. इसी के साथ भरत सिंह को कुछ घबराहट होने लग गई और चक्कर आने लगे. इस बीच बाबा ने उनकी जेब में रखे हुए 60 हजार रुपये जबरन छीन लिए और कार को भगा ले गया.

कुछ देर बाद भरत सिंह ने होश संभाला तो खेत में काम कर रहे बेटे संजीव को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. फिर भरत सिंह व संजीव ने उस बाबा की आसपास के क्षेत्र में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. बाद में पुलिस में लिखित शिकायत दी गई. कलानौर पुलिस स्टेशन ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: जिले में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन ठग किसी न किसी व्यक्ति को अपने जाल में फंसाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि प्रशासन लगातार लोगों को साइबर ठगी की वारदात से बचने के लिए जागरूक करता आ रहा है. उसके बावजूद ये वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब शुक्रवार को एक बुजुर्ग को झांसे में लेकर 60 हजार रुपये ठगने का (fraud in rohtak) मामला सामने आया है.

मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के माड़ौदी जाटान गांव में एक बुजुर्ग को झांसे में लेकर कार सवार बाबा 60 हजार रुपये छीनकर फरार हो गया. इस बाबा ने खेत जा रहे बुजुर्ग के पास चरखी दादरी का रास्ता पूछने के नाम पर अपनी कार रोकी थी. फिर बुजुर्ग के हाथ पर तरल पदार्थ लगा दिया. यह तरल पदार्थ लगाते ही बुजुर्ग को चक्कर आने लग गए. बुजुर्ग को जब होश आया तो वह बाबा फरार हो चुका था. कलानौर पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है.

माड़ौदी जाटान गांव का 70 वर्षीय भरत सिंह बलम रोड स्थित खेत में मोटरसाइकिल पर जा रहे थे. खेत में उनका बेटा संजीव उर्फ नीटू काम कर रहा था. वह अभी गांव से थोड़ी दूर ही निकले थे कि उनके पास में आकर काले शीशे की एक कार रूकी. इस कार को एक साधु चला रहा था जबकि पिछली सीट पर एक व्यक्ति और बैठा हुआ था. उस साधु ने चरखी दादरी का रास्ता पूछा. जिस पर भरत सिंह ने काहनौर की ओर जाने की बात कही और फिर वहां से आगे चरखी दादरी का रास्ता पूछने को कहा.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में बुआ का बेटा बनकर भेजा लिंक, क्लिक करते ही खाते से 1 लाख रुपये साफ

इसी दौरान उस साधु ने 200 रुपये के छुट्टे मांग लिए. भरत ने कह दिया कि 200 रुपये के छुट्टे नहीं है, फिलहाल 10 रुपये हैं. इस पर बाबा ने 10 रुपये ही मांग लिए, जो उन्होंने बाबा को दे दिए गए. इसके बाद बाबा ने भरत को हाथ आगे करने के लिए कहा. हाथ आगे किया तो पानी जैसा तरल पदार्थ लगा दिया. इसी के साथ भरत सिंह को कुछ घबराहट होने लग गई और चक्कर आने लगे. इस बीच बाबा ने उनकी जेब में रखे हुए 60 हजार रुपये जबरन छीन लिए और कार को भगा ले गया.

कुछ देर बाद भरत सिंह ने होश संभाला तो खेत में काम कर रहे बेटे संजीव को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. फिर भरत सिंह व संजीव ने उस बाबा की आसपास के क्षेत्र में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. बाद में पुलिस में लिखित शिकायत दी गई. कलानौर पुलिस स्टेशन ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.