ETV Bharat / state

रोहतक में नशा तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो 535 ग्राम चरस बरामद - city police station rohtak

रोहतक में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक नशा तस्कर (Drug smuggler arrested in rohtak) को गिरफ्तार किया है. टीम ने इसके पास से 2.5 किलोग्राम चरस जब्त की है.

Drug smuggler arrested in rohtak
रोहतक में 2 किलो 535 ग्राम चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 1:49 PM IST

रोहतक: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने स्थानीय जींद रेलवे फाटक फ्लाईओवर के पास एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी के पास से 2 किलो 535 ग्राम चरस जब्त की है. सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक में शुक्रवार को इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को मुखबिर के जरिए इसकी सूचना मिली थी, जिस पर टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को सूचना मिली थी कि रोहतक के बालंद गांव का बजरंगनाथ उर्फ सुनील नशीले पदार्थों की तस्करी का काम करता है. वह जींद रेलवे फाटक फ्लाईओवर पास नशीले पदार्थ की खेप के साथ मौजूद है. इस सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे टीम ने तुरंत धर दबोचा.

पढ़ें: पलवल में दुलेड़ी के दिन दो लोगों की हत्या, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

पूछताछ के दौरान आरोपी की शिनाख्त बजरंगनाथ उर्फ सुनील के रूप में हुई है. वह मूलरूप से हिसार जिले के ढंडेरी गांव का रहने वाला है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को आरोपी सुनील के पास से एक पॉलीथिन की थैली मिली है. जिसकी तलाशी ली गई, तो उसमें चरस बरामद हुई. जिसका वजन 2 किलो 535 ग्राम था. इस बारे में ब्यूरो के आला अधिकारियों को भी सूचित किया गया.

पढ़ें: रेवाड़ी में कूड़ा डालने जा रही नाबालिग से छेड़छाड़ की कोशिश, आरोपी युवक गिरफ्तार

इसके साथ ही सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक को भी इस कार्रवाई की सूचना दी गई. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सुनील को गिरफ्तार कर लिया. सिटी पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस टीम आरोपी से चरस की सप्लाई के बारे में पूछताछ करेगी.

रोहतक: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने स्थानीय जींद रेलवे फाटक फ्लाईओवर के पास एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी के पास से 2 किलो 535 ग्राम चरस जब्त की है. सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक में शुक्रवार को इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को मुखबिर के जरिए इसकी सूचना मिली थी, जिस पर टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को सूचना मिली थी कि रोहतक के बालंद गांव का बजरंगनाथ उर्फ सुनील नशीले पदार्थों की तस्करी का काम करता है. वह जींद रेलवे फाटक फ्लाईओवर पास नशीले पदार्थ की खेप के साथ मौजूद है. इस सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे टीम ने तुरंत धर दबोचा.

पढ़ें: पलवल में दुलेड़ी के दिन दो लोगों की हत्या, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

पूछताछ के दौरान आरोपी की शिनाख्त बजरंगनाथ उर्फ सुनील के रूप में हुई है. वह मूलरूप से हिसार जिले के ढंडेरी गांव का रहने वाला है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को आरोपी सुनील के पास से एक पॉलीथिन की थैली मिली है. जिसकी तलाशी ली गई, तो उसमें चरस बरामद हुई. जिसका वजन 2 किलो 535 ग्राम था. इस बारे में ब्यूरो के आला अधिकारियों को भी सूचित किया गया.

पढ़ें: रेवाड़ी में कूड़ा डालने जा रही नाबालिग से छेड़छाड़ की कोशिश, आरोपी युवक गिरफ्तार

इसके साथ ही सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक को भी इस कार्रवाई की सूचना दी गई. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सुनील को गिरफ्तार कर लिया. सिटी पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस टीम आरोपी से चरस की सप्लाई के बारे में पूछताछ करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.