रोहतक: सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम ने मंगलवार रात को हनुमान कॉलोनी के नजदीक एक युवक को नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा है. पुलिस टीम को आरोपी युवक के पास से 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक की एक टीम मंगलवार को गश्त पर थी.
इस दौरान मुखबिर के जरिए टीम को सूचना मिली कि नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाला एक युवक हनुमान कॉलोनी के नजदीक पीडब्ल्यूडी पार्क के सामने खड़ा है और वह नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में है. इस पर पुलिस टीम मुखबिर की ओर से दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची. पुलिस टीम को वहां एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा हुआ दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा. इस पर पुलिस ने उसे पीछा कर तुरंत पकड़ लिया.
पढ़ें: पानीपत में चलती ट्रेन से अलग हुए 8 डिब्बे, दिल्ली से अमृतसर जा रही थी शान-ए-पंजाब
पूछताछ के दौरान युवक की पहचान सोनीपत जिला के रबड़ा गांव निवासी सुमित के रूप में हुई है. पुलिस टीम ने नियमानुसार युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक प्लास्टिक की थैली मिली. इस थैली को खोलकर चेक किया गया तो उसके अंदर गांजा रखा हुआ मिला था, जिसका वजन 400 ग्राम था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम की धारा 20 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: रेवाड़ी में किन्नर से फिरौती, कॉल कर आरोपी बोला- हर महीने 10 लाख रुपये दो, मारने की मिली सुपारी
पुलिस अब इस आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि वह यह गांजा कहां से लेकर आया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था. गौरतलब है कि रोहतक में नशा तस्करी का कारोबार लगातार बढ़ रहा है. शहर के अलग-अलग इलाकों में नशीले पदार्थ की सप्लाई हो रही है. पुलिस समय समय पर इसके खिलाफ कार्रवाई भी करती है लेकिन मोटे मुनाफे के चक्कर में नशा तस्कर इस कारोबार से जुड़े हुए हैं.