रोहतक: कांग्रेस के पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक के सांपला में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये सरकार लोगों की जनभावनाओं के खिलाफ बनी है.
लूट, झूठ और ठगी का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम
कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की मौजूदा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस सरकार में लूट- झूठ और ठगी का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम है. इसलिए प्रदेश की जनता ने इस पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को इस सरकार के विरुद्ध जागरूक करेंगे और एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सरकार को वादे पूरे करने के लिए मजबूर कर देंगे.
सरकार को काम करने के लिए मजबूर करेगा विपक्ष
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में जन भावनाओं के विपरीत सरकार बनी है, इसलिए उनके कुछ सहयोगी विधायकों ने ही सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. ये सरकार जेजेपी-बीजेपी के लूट झूठ और ठगी के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर आधारित है, लेकिन कांग्रेस पार्टी प्रदेश में एक मजबूत विपक्षी दल है और सरकार की जनविरोधी नीतियों को प्रदेश की जनता के बीच ले जाकर के सरकार को अपने वायदे पूरे करने पर मजबूर कर देंगे.
मुद्दे से भटक रही है सरकार
उन्होंने कहा की नागरिकता संशोधन कानून केवल देश के अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए लाया गया है. देश को बिगड़ती अर्थव्यवस्था और किसानों के संकट से लड़ने की जरूरत है, लेकिन इससे लड़ने की बजाय सरकार नागरिकता संशोधन कानून पर देश को बांटने में जुटी है. इसलिए जनता को इस और देखना होगा.
ये भी पढ़ें:- विधायक बलराज कुंडू ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, सरकार से समर्थन वापसी की दी चेतावनी
वहीं दीपेंद्र ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन में महज 50 रुपये की की बढ़ोतरी करने को बुजुर्गों का अपमान किया है. जेजेपी के चुनावी घोषणा पत्र में क्या उन 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन देने की बात कही गई थी वहीं बीजेपी ने 3 हजार रुपये देने की बात कही थी लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया. कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में भी 51 सौ रूपये बुढ़ापा पेंशन देने का वायदा किया गया था. अगर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार होती तो आज बुजुर्गों को 51 सौ रूपये की तीसरी किस्त मिल गई होती, लेकिन वे सरकार को अपना वायदा पूरा करने पर मजबूर कर देंगे.