रोहतक: जेजेपी के प्रधान महासचिव एवं इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जात-पात की राजनीति करने का आरोप लगाया है. दरअसल हुड्डा ने रविवार को रोहतक में कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स की ओर से आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन में शिरकत की थी. जिसमें उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर हरियाणा में ब्राह्मण समाज से डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा की थी.
दो दिन बाद ही उन्होंने 4 डिप्टी सीएम बनाने की बात कह दी. साथ ही कहा कि वर्ष 2019 के दौरान ही कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि सरकार बनने पर प्रदेश में 4 डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. इसी पर दिग्विजय चौटाला ने हुड्डा पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला के डिप्टी सीएम बनने पर खुद हुड्डा ने कहा था कि यह संवैधानिक पद नहीं है.
दिग्विजय चौटाला बुधवार को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के टैगोर सभागार में इनसो की ओर से आयोजित छात्र संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आगाज में पहुंचे थे. दिग्विजय चौटाला ने यह भी बताया कि हरियाणा में प्रत्यक्ष तौर पर छात्र संघ चुनाव की बहाली के लिए इनसो सभी उच्च शिक्षण संस्थानों से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को पोस्टकार्ड भेजेगी. जिसके जरिए राजपाल को विद्यार्थियों की चुनाव बहाली की मांग से विस्तृत तौर पर अवगत कराया जाएगा और छात्र हित में जल्द चुनाव करवाने की मांग की जाएगी.
दिग्विजय चौटाला ने प्रदेश में छात्र संघ चुनाव करवाने के विषय पर विद्यार्थियों की राय जानी. जिस पर सभी विद्यार्थियों ने इनसो की इस मांग का खुलकर समर्थन किया. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो निरंतर सरकार से छात्र हित में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव होने से आम घरों के बच्चों को राजनीति में आने का अवसर मिलेगा और इससे देश-प्रदेश के विकास में युवाओं का योगदान बढ़ेगा. बाद में पत्रकारों से बातचीत में भी दिग्विजय चौटाला ने सरकार पर छात्र संघ चुनाव के लिए दबाव बनाया जाएगा.