रोहतक: दुष्यंत चौटाला कांग्रेस पार्टी को लेकर हमेशा हमलावर रहते हैं आज भी उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के हरियाणा में पहुंचने पर तंज कसते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा सही कह रहे हैं कि यह यात्रा बेरोजगारों के लिए है. क्योंकि कांग्रेस (Dushyant Chautala on Congress) पार्टी बेरोजगार हो चुकी है. यही नहीं दुष्यंत चौटाला ने तो इनेलो पार्टी के कांग्रेस के साथ गठबंधन करने वाले बयान पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि अब यह दिख गया है कि इनेलो अब चौधरी देवीलाल की विचारधारा से हटकर काम कर रही है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज रोहतक में परिवेदना समिति की बैठक लेने के लिए पहुंचे थे जहां उन्होंने 19 एजेंडों पर सुनवाई की.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जहां तक हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी की बात है तो 33 हजार करोड़ रुपए का निवेश हरियाणा प्रदेश में हुआ है. जो युवाओं के लिए नए-नए रोजगार के आयाम खोलेगा. भूपेंद्र हुड्डा सरकार के दौरान तो प्रदेश से बड़े-बड़े उद्योग पलायन कर गए थे. जिन्हें हम वापस लेकर आए हैं. यही नहीं हुड्डा सरकार के दौरान चलने वाली ठेकेदारी प्रथा को भी मौजूदा सरकार ने खत्म किया है. यह खुद देखा जा सकता है कि हरियाणा में कांग्रेस (Deputy CM Dushyant Chautala on Congress) पार्टी के कितने गुट हैं. इसलिए पहले कांग्रेस को एक करने का काम राहुल गांधी को करना चाहिए. उसके बाद ही इस तरह की यात्राएं करें.
इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी का कांग्रेस पार्टी के साथ भी गठबंधन वाले बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इससे यह साफ जाहिर हो गया है कि इनेलो पार्टी चौधरी देवीलाल की विचारधारा से हट चुकी है और जो इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बयान दे रहे हैं. उस पर उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला को भी मोहर लगा देनी चाहिए.
प्रदेश में लगातार बढ़ते नशे और नशातस्करों को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 4 राज्यों ने नशा रोकने के लिए नारकोटिक्स डिपार्टमेंट पंचकूला में स्थापित किया है. लेकिन केवल नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ही नशे को नहीं रुक सकता. इसलिए आम जनता को भी नशे पर लगाम लगाने के लिए आगे आना होगा. वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रही है और अब आम व्यक्ति भी ऑनलाइन अपनी जमीन की फर्द ले सकता है और इसे बैंकों से भी जोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा राशन कार्ड पॉलिसी में होगा बदलाव, जानिए किसे मिलेगा लाभ
आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रोहतक परिवेदना समिति की बैठक लेने के लिए रोहतक (Dushyant Chautala in rohtak) पहुंचे थे. जहां उन्होंने 19 एजेंडों पर सुनवाई की तथा अधिकारियों को समस्याओं से संबंधित दिशा निर्देश जारी किए. चीन में बढ़ते हुए कोरोना को देखते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र की तरफ से जो भी गाइडलाइन आएंगी, उनको प्रदेश में भी लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का करें इस्तेमाल, कोविड टीके की एहतियाती खुराक लें : पॉल