ETV Bharat / state

फसल बीमा कंपनी व बैंक की गलती पर किसानों के साथ नहीं होगा अन्याय- दुष्यंत चौटाला

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 9:30 PM IST

रविवार को रोहतक पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शिकायत समिति की बैठक की अथ्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी और उन समस्याओं को निपटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसानों को कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए. ब्याज समेत उनको मुआवजा दिया जाए.

Deputy CM Dushyant Chautala listened public problems in Rohtak Grievance Committee meeting
रोहतक पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने लोक संपर्क और परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो किसानों के साथ खड़े हैं. प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत बैंक और बीमा कंपनी की गलती की वजह से किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने जिला के गांव चिड़ी निवासी नरेंद्र सिंह की योजना के तहत बीमा करवाने के बाद फसल खराब होने पर मुआवजा राशि न दिए जाने को लेकर शिकायत सुनी. डिप्टी सीएम ने इस शिकायत पर सुनवाई करते हुए बैंक व बीमा कंपनी के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आगामी बैठक तक प्रभावित किसान को ब्याज सहित मुआवजा राशि तुरंत दी जाए.

बैठक में डिप्टी सीएम ने 15 शिकायतें सुनी. इस शिकायतों में 6 पुरानी और 9 नई शिकायते थी. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने जिसया गांव के निवासी सतबीर सिंह की गांव में लोक निर्माण विभाग की सड़क पर अनाधिकृत कब्जे की सुनवाई करते हुए कहा कि विभाग के अधीक्षक अभियंता को तुरंत अनाधिकृत अतिक्रमण हटाने और निशानदेही के लिए शिकायतकर्ता द्वारा अदा की गई 5 हजार फीस वापिस करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की भी रिपोर्ट जमा की जाए.

वहीं, डिप्टी सीएम ने नगर परिषद वार्ड नंबर 5 की पार्षद गीता और रेनकपुरा निवासी राजेश गुलिया की वार्ड में पीने के पानी की समस्या की भी सुनवाई की. उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निगम के फंड का जनता के हित में पूरा सदुपयोग करें. उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस क्षेत्र के नागरिकों के लिए पीने के पानी की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- जितना काम मैंने 3 सालों में किया, उतना उन्होंने दस सालों में भी नहीं किया

सुनारिया रोड़ स्थित विभिन्न कॉलोनियों के निवासियों को पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए पाइप बिछाने से संबंधित शिकायत की सुनवाई की. दुष्यंत चौटाला ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द ही इस काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं. कुल मिलाकर दुष्यंत चौटाला ने सबकी समस्याएं सुनी और सभी शिकायतों को सुनने के बाद अधिकारियों को लोगों की समस्याएं निपटाने के निर्देश दिए. साथ ही कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा किए गए कामों की पूरी रिपोर्ट फाइल भी पेश करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान जिले की छोटी पंचायत के कई नेता मौजूद रहे.

रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने लोक संपर्क और परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो किसानों के साथ खड़े हैं. प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत बैंक और बीमा कंपनी की गलती की वजह से किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने जिला के गांव चिड़ी निवासी नरेंद्र सिंह की योजना के तहत बीमा करवाने के बाद फसल खराब होने पर मुआवजा राशि न दिए जाने को लेकर शिकायत सुनी. डिप्टी सीएम ने इस शिकायत पर सुनवाई करते हुए बैंक व बीमा कंपनी के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आगामी बैठक तक प्रभावित किसान को ब्याज सहित मुआवजा राशि तुरंत दी जाए.

बैठक में डिप्टी सीएम ने 15 शिकायतें सुनी. इस शिकायतों में 6 पुरानी और 9 नई शिकायते थी. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने जिसया गांव के निवासी सतबीर सिंह की गांव में लोक निर्माण विभाग की सड़क पर अनाधिकृत कब्जे की सुनवाई करते हुए कहा कि विभाग के अधीक्षक अभियंता को तुरंत अनाधिकृत अतिक्रमण हटाने और निशानदेही के लिए शिकायतकर्ता द्वारा अदा की गई 5 हजार फीस वापिस करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की भी रिपोर्ट जमा की जाए.

वहीं, डिप्टी सीएम ने नगर परिषद वार्ड नंबर 5 की पार्षद गीता और रेनकपुरा निवासी राजेश गुलिया की वार्ड में पीने के पानी की समस्या की भी सुनवाई की. उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निगम के फंड का जनता के हित में पूरा सदुपयोग करें. उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस क्षेत्र के नागरिकों के लिए पीने के पानी की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- जितना काम मैंने 3 सालों में किया, उतना उन्होंने दस सालों में भी नहीं किया

सुनारिया रोड़ स्थित विभिन्न कॉलोनियों के निवासियों को पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए पाइप बिछाने से संबंधित शिकायत की सुनवाई की. दुष्यंत चौटाला ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द ही इस काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं. कुल मिलाकर दुष्यंत चौटाला ने सबकी समस्याएं सुनी और सभी शिकायतों को सुनने के बाद अधिकारियों को लोगों की समस्याएं निपटाने के निर्देश दिए. साथ ही कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा किए गए कामों की पूरी रिपोर्ट फाइल भी पेश करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान जिले की छोटी पंचायत के कई नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.