रोहतक: रोहतक के अस्थल बोहर रेलवे स्टेशन के पास नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला, जिसकी शिनाख्त राजेश उर्फ राजू उम्र 35 साल मुंडका दिल्ली निवासी के रूप में हुई है. राजेश के भाई श्री भगवान ने अपने भाई राजेश और भाभी रुचि की हत्या 17 अक्टूबर को घर में करने के बाद दोनों के शव रोहतक में अलग-अलग सुनसान जगह पर फेंक दिए थे.
रुचि का शव 18 अक्टूबर को गांव खरावड के पास आईएमटी फेस 3 में मिला था, जबकि राजेश का शव 21 अक्टूबर की रात में अस्थल बोहर स्टेशन के नजदीक नाले से बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों भाइयों में मकान के मिलने वाले किराए को लेकर झगड़ा रहता था, जिसके चलते श्री भगवान ने अपने भाई राजेश और भाभी रुचि की तेजधार हथियार से हत्या कर दोनों के शव ठिकाने लगाने के लिए रोहतक क्षेत्र में फेंक दिए थे. दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए श्री भगवान की निशानदेही पर राजेश का शव बरामद किया है.
आईएमटी थाना प्रभारी अमित यशवर्धन ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मुंडका निवासी श्री भगवान की निशानदेही पर अस्थल बोहर रेलवे स्टेशन के साथ नाले से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, जिसकी पहचान मृतक के भाई राजेश उर्फ राजू के रूप में की है.
ये भी पढ़िए: साइकिल के साथ ट्रक के नीचे आया बच्चा, नहीं आई एक भी खरोंच, CCTV में कैद हादसा
उन्होंने आगे बताया कि मकान से मिलने वाले किराए को लेकर श्री भगवान ने अपने बड़े भाई राजेश और भाभी रुचि की हत्या 17 अक्टूबर को मुंडका दिल्ली में तेजधार के हथियार से की थी. जिसके बाद दोनों लाशों को ठिकाने लगाने के लिए गाड़ी में डालकर रोहतक में दो अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था.