ETV Bharat / state

दीपेंद्र हुड्डा का बयान, 'विधानसभा चुनाव का फैसला करेंगे लोकसभा चुनाव' - हरियाणा समाचार

लोकसभा चुनाव के तहत कांग्रेस उम्मीदवार और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में चुनावी दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बादली हलके में दौरा कर दीपेंद्र ने जनसंपर्क अभियान भी चलाया.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 3, 2019, 11:12 AM IST

रोहतकः लोकसभा चुनाव के तहत कांग्रेस उम्मीदवार और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में चुनावी दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बादली हलके में दौरा कर दीपेंद्र ने जनसंपर्क अभियान भी चलाया. जनसंपर्क अभियान के दौरान दीपेंद्र ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

जनसंपर्क अभियान में जुटे दीपेंद्र
दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी चुनाव को विकास के मुद्दे से भटकाने और भाई को भाई से लड़वाने के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो पूरे इलाके का विकास तेज गति से हुआ, लेकिन भाजपा सरकार में विकास की गति पूरी तरह से रुक गई.

उन्होंने कहा कि इलाके के विकास और हरियाणा में सत्ता की चाबी का ये चुनाव है. दीपेंद्र ने कहा कि ये चुनाव महज लोकसभा का चुनाव नहीं बल्कि हरियाणा विधानसभा का भी ये चुनाव है. वहीं क्षेत्रीय पार्टियों पर निशाना साधते हुए दीपेंद्र ने कहा कि आज इनेलो और जेजेपी प्रदेश से खत्म हो चुकी है.

रोहतकः लोकसभा चुनाव के तहत कांग्रेस उम्मीदवार और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में चुनावी दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बादली हलके में दौरा कर दीपेंद्र ने जनसंपर्क अभियान भी चलाया. जनसंपर्क अभियान के दौरान दीपेंद्र ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

जनसंपर्क अभियान में जुटे दीपेंद्र
दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी चुनाव को विकास के मुद्दे से भटकाने और भाई को भाई से लड़वाने के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो पूरे इलाके का विकास तेज गति से हुआ, लेकिन भाजपा सरकार में विकास की गति पूरी तरह से रुक गई.

उन्होंने कहा कि इलाके के विकास और हरियाणा में सत्ता की चाबी का ये चुनाव है. दीपेंद्र ने कहा कि ये चुनाव महज लोकसभा का चुनाव नहीं बल्कि हरियाणा विधानसभा का भी ये चुनाव है. वहीं क्षेत्रीय पार्टियों पर निशाना साधते हुए दीपेंद्र ने कहा कि आज इनेलो और जेजेपी प्रदेश से खत्म हो चुकी है.

इंसानियत और मानवता ही मेरी जाति और धर्म है।
कांग्रेस उम्मीदवार और रोहतक के सांसद दीपेंदर हुडा ने रैय्या गांव में कहा।
दीपेंदर ने कहा विकास के मद्दे पर लड़ रहा हूँ चुनाव।
लोगों का साथ और समर्थन मिल रहा है विकास के मुद्द्दे पर।
दीपेंदर ने कहा ये लोकसभा का नही प्रदेश में सरकार लाने का चुनाव है।
बीजेपी ने पूरी ताकत लगा रखी है रोहतक चुनाव में लेकिन लोगों का साथ और समर्थन मेरे साथ।
विकास और असली मुद्दों से भटकाने और भाई को भाई से तोड़ने की बात लेकर चुनाव में आई है भाजपा।
इनेलो और जजपा का अस्तित्व ही नही रहा है हरियाणा में।

एंकर:-
विकास के मुद्द्दे पर जनता का साथ ,समर्थन और पूरा सहयोग मुझे मिल रहा है ।ये कहना है रोहतक लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार और सांसद दीपेंदर हुडा का। दीपेंदर हुडा रोहतक लोकसभा के अंतर्गत बादली विधानसभा के गांवों में जनसंपर्क अभियान पर थे।दीपेंदर ने कहा कि भाजपा चुनाव को विकास के मुद्देस ए भटकाने और भाई को भाई स के तोड़ने के मुद्द्दे पर चुनाव लड़ रही है।जबकि वे इलाके के विकास के मुद्द्दे पर चुनाव मैदान में है।उन्होंने कहा कि इंसानियत और मानवता ही उनका धर्म और जाति है। दीपेंदर ने कहा कि भूपेंदर हुडा जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो पूरे इलाके का विकास तेज गति से हुआ और हो रहा था लेकिन भाजपा सरकार में विकास की गति पूरी तरह से रुक गयी।उन्होंने कहा कि इलाके के विकास और हरियाणा में सत्ता की चाबी का ये चुनाव है। दीपेंदर ने कहा कि ये चुनाव महज लोकसभा का चुनाव नही है बल्कि हरियाणा विधानसभा  चुनावों का भी ये चुनाव है क्योंकि लोकसभा के नतीजे ही ये तय करेंगे कि हरियाणा में सरकार किसकी आ रही है। दीपेंदर ने जजपा और इनैलो पर तंज कसते हुए कहा कि इनैलो और जजपा प्रदेश से खत्म हो चुकी है। दीपेंदर ने दावा किया कि उन्होंने जो काम किये है उन्हें लोगों का पूरा समर्थन भी मिला है।

बाइट दीपेंदर हुडा
प्रदीप धनखड़
बादली (झज्जर)।

Link---------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/34bbff248576bdba3191c4f6be85679020190502083119/4a0dd6a0c0ee3c68b376c7a54bb51a8220190502083119/bd00bb
4 files 
hooda dipendar 3.mp4 
hooda dipendar 1.mp4 
hooda dipendar byte Dipendar Hooda.wmv 
hooda dipendar 2.mp4 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.