ETV Bharat / state

रोहतक में युवक पर जानलेवा हमला, पहले लाठी डंडों से पीटा, फिर चाकू से गोदा - रोहतक में चिकन शॉप संचालक से मारपीट

रोहतक में कुछ युवकों ने चिकन शॉप संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया. पहले तो युवकों ने अनिल को बेरहमी से पीटा और फिर चाकू घोंप दिया. घायल अनिल का रोहतक पीजीआई में इलाज जारी है.

deadly attack on youth in rohtak
deadly attack on youth in rohtak
author img

By

Published : May 5, 2023, 10:46 PM IST

रोहतक: शुक्रवार को कुछ युवकों ने चिकन शॉप संचालक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. रोहतक के सुभाष नगर निवासी अनिल के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शीला बाईपास पर उनकी चिकन शॉप है. उस के भाई ने सुभाष नगर के कुछ युवकों से चिकन के लिए रॉ मटेरियल खरीदा था. जिसके बाद उसने वहां से रॉ मेटिरियल खरीदना बंद कर दिया.

जिससे खफा युवकों ने अनिल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक के भाई ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. घायल के मुताबिक उसे पहले ही हमले का अहसास हो गया था. जिसकी वजह से हमले से 2 घंटे पहले ही उसने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब पीड़ित आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. वहीं पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में सड़क हादसा: कैंटर और कार में आमने-सामने टक्कर, बाप-बेटी की मौत, दो की हालत नाजुक

अनिल के भाई के मुताबिक कॉलोनी के ही रहने वाले कुछ युवक चिकन का रॉ मेटेरियल बेचते हैं और वो उन पर दबाव बना रहे थे कि उनसे ही रॉ मैट्रियल खरीदें. जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वह बार बार हमले की धमकी देने लगे थे. ऐसा काफी दिनों से चल रहा था. आज हमले से 2 घंटे पहले इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को भी दे दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो शायद वो इस हादसे से बच जाते.

रोहतक: शुक्रवार को कुछ युवकों ने चिकन शॉप संचालक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. रोहतक के सुभाष नगर निवासी अनिल के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शीला बाईपास पर उनकी चिकन शॉप है. उस के भाई ने सुभाष नगर के कुछ युवकों से चिकन के लिए रॉ मटेरियल खरीदा था. जिसके बाद उसने वहां से रॉ मेटिरियल खरीदना बंद कर दिया.

जिससे खफा युवकों ने अनिल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक के भाई ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. घायल के मुताबिक उसे पहले ही हमले का अहसास हो गया था. जिसकी वजह से हमले से 2 घंटे पहले ही उसने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब पीड़ित आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. वहीं पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में सड़क हादसा: कैंटर और कार में आमने-सामने टक्कर, बाप-बेटी की मौत, दो की हालत नाजुक

अनिल के भाई के मुताबिक कॉलोनी के ही रहने वाले कुछ युवक चिकन का रॉ मेटेरियल बेचते हैं और वो उन पर दबाव बना रहे थे कि उनसे ही रॉ मैट्रियल खरीदें. जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वह बार बार हमले की धमकी देने लगे थे. ऐसा काफी दिनों से चल रहा था. आज हमले से 2 घंटे पहले इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को भी दे दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो शायद वो इस हादसे से बच जाते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.