रोहतक: इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप रोहतक (आईएमटी) में स्थित एशियन पेंट फैक्ट्री के पास सीवरेज में बुधवार को एक युवक का शव मिला. यह युवक 25 मार्च से लापता चल रहा था. शव देखकर पता चला कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. आईएमटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.
रोहतक के बलियाना गांव का 30 वर्षीय नसीब गाड़ी चालक था. 25 मार्च को वो घर से अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए गया था लेकिन वापस घर नहीं लौटा. नसीब के घरवाले उसकी तलाश करते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने जाकर गमुशदगी की रिपोर्ट लिखाई. इसी बीच बुधवार को किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि एशियन पेंट फैक्ट्री के पास सीवरेज में एक युवक का शव पड़ा हुआ है.
शव की खबर मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. एसएफएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. मृतक की पहचान बलियाना गांव के नसीब के रूप में हुई. इसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की. जांच में पता चला कि नसीब की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस को मृतक के शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं. शव की हालत देखकर लग रहा था कि जैसे उसकी 3-4 दिन पहले ही हत्या कर दी गई थी. सीवरेज में पड़ा होने की वजह से शव खराब हो गया था. आईएमटी पुलिस स्टेशन की एसएचओ हवा कौर ने बताया कि फिलहाल अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- रोहतक में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में 2 युवकों पर फायरिंग मामला, आरोपी गिरफ्तार