रोहतक: झज्जर बाइपास पर आरटीओ ऑफिस के पास शुक्रवार को एक युवक का शव मिला. युवक की शिनाख्त कन्हैली गांव के रहने वाले विक्की के रूप में हुई, जो 23 नवंबर से घर से लापता था. जांच के लिए शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में पुलिस इसे हत्या मान रही है.
बता दें कि कन्हैली गांव का रहने वाला विक्की 23 नवंबर को अचानक अपने घर से लापता हो गया था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट शिवाजी कॉलोनी थाना में दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को विक्की का शव झज्जर बाइपास पर आरटीओ कार्यालय के पास मिला .
ये भी पढ़िए: 8 वर्षीय बच्चे को किडनैप करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, फिरौती में मांगे थे 50 लाख रुपये
मौके पर पहुंचे शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने बताया कि कन्हौली गांव के रहने वाले विक्की की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी. काफी समय से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. आज शाम को पुलिस को सूचना मिली कि आरटीओ ऑफिस के पास एक शव पड़ा हुआ है और शव के हालात ऐसे हैं की पेंट से ऊपर का हिस्सा बिल्कुल कंकाल बना हुआ है.
पुलिस को पोस्टमोर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने विक्की के परिजनों को बुलाकर शिनाख्त करवाई तो कपड़ों से परिजनों ने उसकी पहचान की. फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई अमल में लाएगी.