रोहतक: हरियाणा के रोहतक में आए दिन साइबर अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. भारतीय सेना में कार्यरत एक महिला मेजर के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठग ने झांसे में लेकर पेटीएम से जुड़े हुडा कॉम्प्लेक्स स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट से 39 हजार 998 रुपये निकाल लिए. सिटी पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन शिकायत के आधार पर इस संबंध में शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Rohtak Crime News: रोहतक में पुलिस टीम पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार, 8 साल पहले घोषित हुआ था भगोड़ा
जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना में कार्यरत मेजर प्रीति राठी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक प्रीति राठी की मां प्रेम लता के मोबाइल पर किसी ने 2 मिस कॉल की. प्रीति की मां ने दोबारा कॉल की तो दूसरी ओर से कॉल अटेंड करने वाले ने अपना परिचय संदीप के रूप में दिया. फिर उसने कहा कि उसे प्रेमलता के पति बिजेंद्र सिंह राठी के गूगल पे के जरिए पैसे लौटाने हैं. झांसे में आकर प्रेमलता ने एक मोबाइल नंबर दे दिया. जिस पर शुरुआत में 10 रुपये ट्रांसफर किए गए.
ये भी पढ़ें: Haryana Crime News: विदेश में बैठे इस इनामी गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, हिमांशु भाऊ का है खास शूटर
इसके बाद कॉल करने वाले ने कहा कि, गूगल पे में दिक्कत है इसलिए पेटीएम का अकाउंट मांगा. मोबाइल फोन और व्हाट्सएप नंबर पर बातचीत होने पर मेजर प्रीति राठी ने अपना पेटीएम नंबर दे दिया. इसके बाद प्रीति के पास एक लिंक भेजकर क्लिक करने को कहा और बताया कि क्लिक करते ही 50 हजार रुपये ट्रांसफर हो जाएंगे. उस लिंक पर क्लिक करते ही 3 बार में मेजर प्रीति राठी के अकाउंट से कुल 39 हजार 998 रुपये निकाल लिए गए. पहली बार में 9 हजार 999 रुपये, दूसरी बार में 9 हजार 999 रुपये और तीसरी बार में 20 हजार रुपये निकाले गए.
भारतीय सेना में कार्यरत मेजर प्रीति राठी के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर रोहतक सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में आईपीसी की धारा-406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - रोहतक सिटी पुलिस स्टेशन, एसएचओ