रोहतक: पीजीआई के डॉक्टरों की टीम ने कोरोना संक्रमित एक महिला की सफल डिलीवरी करवा कर इतिहास रच दिया है. ये महिला बच्ची को जन्म देने वाली हरियाणा की पहली कोरोना संक्रमित महिला है, जो बहादुरगढ़ के कंटेनमेंट जोन से पीजीआई में भर्ती हुई थी. महिला कोरोना संक्रमित है. फिलहाल महिला और बच्ची दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
बच्ची के जन्म लेने के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे. जिसमें बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बच्ची को मां का दूध का निकालकर पिलाया जा रहा है, ताकि बच्ची मातृत्व से वंचित न रहे और बच्ची पूर्ण रूप से विकास हो.
वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों का कहना है कि महिला कोरोना संक्रमित के चलते पीजीआई में भर्ती हुई थी. ये महिला गर्भवती थी. इसी दौरान महिला को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने पीपीई किट पहनकर महिला की सफल डिलीवरी की. महिला ने ऑपरेशन से बच्ची को जन्म दिया है. महिला ने तीन किलोग्राम की स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु