रोहतक: कोरोना वायरस महामारी के बीच फैल रही दहशत के दौरान रोहतक के पंडित भगवत दयाल पीजीआईएमएस से राहत भरी खबर आई है. 6 दिन पहले कोरोना वायरस से पीड़ित दाखिल हुई महिला पीजीआई में ठीक हो गई. पीड़ित महिला पानीपत की एक फैक्ट्री में काम करती थी. फैक्ट्री मालिक कोरोना पॉजिटिव मिला था. वहीं से महिला भी संक्रमित हो गई थी.
पीजीआईएमएस हेल्थ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 तारीख को पानीपत से कोरोना से संक्रमित एक महिला पीजीआई में दाखिल हुई थी. जिसका यहां आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा था. महिला का टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
महिला का टेस्ट नेगेटिव मिलने के बाद डॉक्टर नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ में खुशी है. डॉक्टर इसे बड़ी कामयाबी मान रहे हैं. दूसरी बड़ी बात ये है जितने लोग महिला के कांटेक्ट में आए थे, उन सभी के टेस्ट नेगिटव आई हैं. पीजीआई रोहतक में लगभग आधे हरियाणा से टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए. अभी तक और कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है. महिला को एहतियात के तौर पर अभी कुछ दिन के लिए पीजीआई में डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा.
ये भी पढ़िए: मध्यप्रदेश जा रही महिलाएं रोते हुए बोली, घर नहीं पहुंचे तो भूखे मर जाएंगे बच्चे
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 921 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 21 लोगों की जान भी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.