रोहतक: जिले में शुक्रवार को शहीद मदन लाल धींगरा कम्युनिटी सेंटर में जिला भाजपा की बैठक हुई. बैठक में कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने भी शिरकत की.कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय बंसल ने की. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, सतीश नांदल, शमशेर खरकड़ा, राम अवतार बाल्मीकि जय सिंह लाकड़ा, सतीश आहूजा, राजेश भालोट, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, डिप्टी मेयर अनिल कुमार, सरिता नारायण, डॉक्टर दिनेश राजरानी शर्मा, रेनू डाबला, अनीता मिगलानी, रमेश भाटिया, नरेंद्र वक्त, सुमिता भाटिया, अशोक खुराना, सुरेश किराड़, सूरजमल किलोई, नीलम पंचाल, कृष्ण सहरावत, अशोक जांगड़ा, रमेश अत्री, सुरजीत जसिया, रणवीर ढाका, प्रेम हुड्डा, धर्मवीर शर्मा, राजू रावत, धर्मेंद्र गुगलानी, राजू भूटानी, चेतना अरोड़ा, सुनील आर्य, कुलविंदर सिक्का, मीडिया प्रभारी तरुण सनी शर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: एक मार्च से होगा जयपुर-हिसार के बीच दौड़ने वाली डीएमयू ट्रेन का संचालन
तीन कृषि कानूनों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता ने 2014 और 2019 में कांग्रेस को बुरी तरह नकार दिया था.सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को विपक्ष के लायक भी नहीं छोड़ा था.
ये भी पढ़ें: पानीपत छात्र हत्या मामला: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि 60 साल के शासन में कांग्रेस ने किसानों को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया. आज देश को नरेंद्र मोदी जैसा नेता मिला है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. मोदी जी ने ऐतिहासिक फैसले लेकर वर्षों पुराने मुद्दों को दफन करने का काम किया है.
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज कांग्रेस किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है. मोदी जी द्वारा किसानों के हित में लिए गए फैसलों पर स्वामीनाथन ने ट्वीट करके उनकी तारीफ की थी. सांसद सैनी ने कहा कि हैरानी की बात है कि तीन कृषि कानून जब पास हुए तो किसान नेताओं ने खुशी मनाई थी. लेकिन कुछ देश विरोधी और राजनीतिक ताकतों ने मिलकर किसानों को गुमराह करने का काम किया है.नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब के लोग धरने में नहीं आना चाहते. लेकिन वहां सत्ता में बैठी कांग्रेस और विपक्षी दल लोगों को जबरदस्ती धरने पर भेज रहे हैं.