रोहतक: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने दावा किया इस बार कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी. भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता बीजेपी से तंग आ चुकी है. क्योंकि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में 154 वादे किए थे, जिसमें से उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया.
तंवर के सवाल पर पूर्व सीएम ने साधी चुप्पी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने जेजेपी और अभय चौटाला को समर्थन दिया है. इस सवाल को भूपेंद्र सिंह हुड्डा टालते नजर आए. उन्होंने कहा कि जनता ने इनेलो को विपक्षी दल बनाकर भेजा था, लेकिन इनका व्यवहार मुख्य समर्थक दल का रहा. इस विधानसभा चुनाव में सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बाकि सब तो वोट काटू हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा का वो मुख्यमंत्री जिसने ओपी चौटाला के लिए इस्तीफा दे दिया और 'डमी सीएम' के नाम से बदनाम हो गए!
भूपेंद्र हुड्डा ने किया पूर्ण बहुमत का दावा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी. बीजेपी के 75 प्लस मिशन पर भूपेंद्र हुड्डा ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कहने से कुछ नहीं होगा. किसकी कितनी सीट आएगी ये तो प्रदेश की जनता तय करेगी. प्रदेश की जनता अब बीजेपी से तंग आ चुकी है. बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है.
आपकों बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सूबा सियासी तपिश से लगातार तप रहा है और सियासतबाज लगातार एक से बढ़कर एक दावे कर रहे हैं.