रोहतक: कोविड-19 को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. सरकार की ओर से मरीजों की देखभाल के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए 30 हजार बेड तैयार किए हैं. मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से संक्रमित होकर ठीक हुए मरीजों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि लोग सामने आएं और कोविड-19 पीड़ित लोगों की सहायता करें.
सीएम ने कहा कि कोरोना रोकने के लिए इससे बचना जरूरी है. इसलिए सभी लोगों को कोरोना के लेकर जारी की गई गाइडलाइन पर ध्यान देना चाहिए. सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. सोशल डिस्टेसिंग रखनी चाहिए साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए.
हरियाणा में रजिस्ट्री पर प्रतिबंध
मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा रजिस्ट्रियों पर लगाए गए प्रतिबंध पर कहा कि रजिस्ट्रियों में कई शिकायतें आ रही थी, जिसको लेकर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही सीएम ने कहा कि रजिस्ट्री प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं.
ये भी पढे़ं:-हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कांग्रेस से जुड़े सभी ट्रस्टों की जानकारी मांगी
मुख्यमंत्री ने विपक्ष की ओर से बढ़ते अपराधों पर सवाल उठाने पर जवाब देते हुए कहा कि बढ़ते अपराधों को लेकर पिछली सरकार अपने गिरेबान में झांके. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की अपेक्षा भाजपा सरकार में अपराध कम हुआ है. मौजूदा सरकार ने पुलिस सिस्टम को दुरुस्त किया है.