ETV Bharat / state

रोहतक में गरजे सीएम खट्टर, दीपेंद्र हुड्डा को बताया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का बच्चा - कलानौर

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को अपने पैतृक हल्का कलानौर में जन विश्वास रैली को संबोधित किया.

रैली को संबोधित करते सीएम मनोहर
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 10:16 PM IST

रोहतक: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को अपने पैतृक हल्का कलानौर में जन विश्वास रैली को संबोधित किया. मुख्यमंत्री की ये अपने हल्के में इस तरह की दूसरी रैली थी.
सीएम ने कलानौर हल्के के विकास के लिए सरकारी खजाने का मुंह खोल दिया. सीएम ने हल्के के विकास के लिए अलग-अलग परियोजनाओं के लिए 224 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी.

रैली को संबोधित करते सीएम मनोहर
undefined

मुख्यमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए हमें तैयार रहना होगा और खासकर रोहतक लोकसभा की सीट. हरियाणा की दस की दस सीटें जीतकर कमल का फूल खिलाना है.

वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंच से रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा के बारे में कहा कि दीपेंद्र प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का बच्चा है. जिसका बापू मुख्यमंत्री था. उन्होंने कहा कि दीपेन्द्र हुड्डा 15 साल से यहां से सांसद है. उसके हराने और हमें जितवाने का मैसेज पूरे देश मे जाएगा.

सीएम ने गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि गठबंधन वे लोग बनाते हैं, जो हताश और निराश होते हैं, जो डरते हैं नरेंद्र मोदी से, भाजपा से डर रहे हैं, इनके बहकावे में मत आना. रोहतक जलवाने वालों को हम कई जन्म तक नहीं भुला पाएंगे.

रोहतक: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को अपने पैतृक हल्का कलानौर में जन विश्वास रैली को संबोधित किया. मुख्यमंत्री की ये अपने हल्के में इस तरह की दूसरी रैली थी.
सीएम ने कलानौर हल्के के विकास के लिए सरकारी खजाने का मुंह खोल दिया. सीएम ने हल्के के विकास के लिए अलग-अलग परियोजनाओं के लिए 224 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी.

रैली को संबोधित करते सीएम मनोहर
undefined

मुख्यमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए हमें तैयार रहना होगा और खासकर रोहतक लोकसभा की सीट. हरियाणा की दस की दस सीटें जीतकर कमल का फूल खिलाना है.

वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंच से रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा के बारे में कहा कि दीपेंद्र प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का बच्चा है. जिसका बापू मुख्यमंत्री था. उन्होंने कहा कि दीपेन्द्र हुड्डा 15 साल से यहां से सांसद है. उसके हराने और हमें जितवाने का मैसेज पूरे देश मे जाएगा.

सीएम ने गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि गठबंधन वे लोग बनाते हैं, जो हताश और निराश होते हैं, जो डरते हैं नरेंद्र मोदी से, भाजपा से डर रहे हैं, इनके बहकावे में मत आना. रोहतक जलवाने वालों को हम कई जन्म तक नहीं भुला पाएंगे.



-- एंकर-आज रोहतक जिले के कलानौर हल्के में सीएम मनोहर लाल खट्टर की जन विश्वास रैली हुई जिसमें मनोहर लाल खट्टर ने भ्र्ष्टाचार,परिवारवाद पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। खट्टर ने मंच से रोहतक लोक सभा सांसद दीपेंदर हुड्डा पर बोलते हुए कहा दीपेन्द्र हुड्डा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का बच्चा है जिसका मुख्यमंत्री बापू था उनके दस साल के राज में नौकरियां बेची जाती थी। उन्होंने कुछ परिवार को ही फायदा पहुंचाया। वहीँ विपक्षी के गठबंधन पर भी कहा कि विपक्षी मोदी से डरे हुए है जो यह गठबन्धन कर रहे है वे अवसरवादी और सत्ता हासिल करने के लिए है इनका जनता से कोई लेना देना नही है। 
आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कलानौर हल्के के विकास के लिए 224 करोड़ की राशि भी मंजूर की।
इस रैली में 15 गांव के सरपंच व 5 वार्डो के पार्षदो ने बीजेपी का दामन थामा।

वीओ 1 सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने पैतृक हल्का कलानौर में जन विश्वास रैली की। मुख्यमंत्री की यह अपने हल्के में इस तरह की दूसरी रैली थी। मुख्यमंत्री ने कलानौर हल्के के विकास के लिए सरकारी खजाने का मुंह खोल दिया। मुख्यमंत्री ने हल्के के विकास के लिए अलग अलग परियोजनाओं के लिए 224 करोड़ की राशि मंजूर की।
मुख्य मंत्री ने कहा कि लोक सभा चुनाव के लिए हमे तैयार रहना होगा और खासकर रोहतक लोक सभा की सीट हरियाणा की दस की दस सीटे जीतकर कमल का फूल को खिलाना है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार किसी हल्के के विकास के लिए इतनी राशि की मांग की है । हमने विकास के लिए अगर और राशि देनी पड़े तो दी जाएगी।
बाईट सीएम मनोहर लाल खट्टर
 
वीओ 2 वही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंच से रोहतक सभा सीट से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा के बारे में कहा कि दीपेंद्र हुड्डा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का बच्चा है जिसका बापू मुख्यमंत्री था।  दीपेन्द्र हुड्डा 15 साल से यहां से सांसद है उसके हराने और हमे जितवाने के मैसेज पूरे देश मे जायगा। भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले सांसद रहे । लेकिन अब ना वे सांसद है और ना मुख्यमंत्री। आप सब के हाथ मे है जिस प्रकार में जींद को जितवाया है दुनिया को खबर हो जाएगी कि रोहतक का वह गढ़ अभी तक कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा और कांग्रेस कभी हारी नही है ।अगर यहां से भाजपा जीतेगी तो दुनिया की आंखे इस पर है। आपका जीवन सुखी करने की गारण्टी हमारी।
गठबन्धन वे लोग बनाते है जो हताश और निराश होते है जो डरते है नरेंद्र मोदी से ,भाजपा से डर रहे है। इनके बहकावे में मत आना । क्या मेल है ये घृणा करने वाले लोग जनता को क्या साथ लेकर चलेंगे।
जिन लोगों ने रोहतक जलवाने वालो को हम कई जन्म तःक नहीं भुला पाएंगे। इन्होंने जातियों में विधवेष घोल कर के। आने समय मे सबक सिखाना है इनका भविष्य खत्म है। मेरा दावा तो यह है रोहतक की सीट नही दस की दस सीटे हम जीतेंगे।
स्पीच व बाईट सीएम मनोहर लाल खट्टर

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/420cbacabd259a350bdf21d18f97bb4920190210125056/3f48ee490b6e784bfd6a752dedcffe2f20190210125056/e3ce6a
5 files 
ROHTAK-CM RALLY-01 SHOTS.mp4 
ROHTAK-CM RALLY-02.mp4 
ROHTAK-CM RALLY-03.mp4 
ROHTAK-CM RALLY-04 BYTE M L KHATTAR.mp4 
ROHTAK-CM RALLY-05 SPEECH M L KHATTAR.mp4 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.