रोहतक: सीएम फ्लाइंग और रोहतक पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में भालोट-किलोई रोड पर एक गोदाम से 2,438 पेटी अवैध शराब बरामद की है. जिसके साथ दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल दोनों युवक शराब से संबंधित कोई भी दस्तावेज पुलिस के सामने पेश नहीं कर पाए हैं.
सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी कि भालोट-किलोई रोड पर एक गोदाम में अवैध शराब भरी हुई है. जिसकी सूचना पर सीएम फ्लाइंग और आईएमटी थाना पुलिस ने मिलकर छापेमारी की. जहां पर दो ट्रक और दो छोटे टेंपो में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई.
शराब का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला
आबकारी विभाग को बुलाकर मामले की जांच की गई, तो पता चला कि इस पते पर शराब का कोई भी गोदाम सरकारी रिकॉर्ड में नहीं है. यही नहीं, पुलिस ने मौके से दो युवकों को भी गिरफ्तार किया. जब उनसे पूछताछ की गई तो शराब का कोई वैध दस्तावेज पुलिस और आबकारी विभाग को नहीं मिला.
आईएमटी थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले में दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. ये पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध शराब के धंधे में कौन-कौन शामिल है और इसे कहां पर सप्लाई करने के लिए इस गोदाम में रखा गया था. पूछताछ के बाद जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी. अब पूछताछ के बाद ही ये पता चल पाएगा कि इस गोरखधंधे में कौन-कौन लोग मिले हुए हैं, ताकि उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें- नूंह: नशे के रूप में इस्तेमाल होने वाली दवाई की बड़ी खेप बरामद