रोहतक: सीआईए-2 की टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: रोहतक के बलियाना गांव में गैंगवारः एक की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर
सीआईए अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि सिपाही सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गश्त पर था की इस दौराने हिसार बाईपास पर पैदल आ रहे एक युवक को शक के आधार पर काबू किया गया. तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक का नाम कृष्ण है जो इन्द्रा कॉलोनी का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: पलवल: पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि जांच के दौराने सामने आया है कि आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज थे. आरोपी 2010 में रोहतक में नशीले पदार्थ के पकड़ा गया था जिसके बाद उसे 10 साल की सजा हुई थी. अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी साढे 3 साल की सजा काट चुका है और वो जमानत पर बाहर आया हुआ था. आरोपी पर मारीपट के मामले भी दर्ज है.