रोहतक: पानी की टेस्टिंग के सर्वे के नाम पर गुरुग्राम के फर्रूखनगर के एक व्यक्ति से कंपनी संचालक ने 10 लाख रुपए ठग लिए. इस बारे में तहसील कार्यालय में बाकायदा स्टाम्प पेपर पर एग्रीमेंट भी किया गया था. कंपनी संचालक ने 10 लाख रुपए लेने के बारे में शपथ पत्र भी दिया था. आर्य नगर पुलिस स्टेशन में गुरुवार को इस संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया.
गुरुग्राम के फर्रूखनगर तहसील के गढी नत्थेखां गांव के प्रीतम कुमार की जनवरी 2018 में भिवानी बहल-झुपा रोड स्थित गजराज इन्फो प्राइवेट लिमिटेड के डायेक्टर अमित यादव से मुलाकात हुई थी. अमित के साथ उसका भाई कवित यादव और ऋषि यादव भी काम करते थे. इसी दौरान प्रीतम और उसके मामा का बेटा भिवानी के चांग निवासी मिथुन रोहतक के सुखपुरा चौक स्थित गजराज इन्फो प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय गए थे.
इस कार्यालय में अमित यादव, कवित यादव और ऋषि यादव मिले. अमित ने बताया कि उनकी कंपनी को पूरे हरियाणा का भारत सरकार से पानी टेस्टिंग के सर्वे का काम मिला हुआ है. वे जिला वाइज ठेका दे रहे हैं. प्रत्येक सर्वे का कंपनी 100 रुपए देगी. सिक्योरिटी के तौर पर कंपनी ठेका लेने वाले से 10 लाख रुपए लेगी. प्रीतम ने बताया कि अमित यादव से बातचीत के बाद भिवानी में पानी टेस्टिंग का ठेका लेने पर सहमति बन गई.
ये भी पढ़ें- आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए 3 गिरफ्तार, गैंबलिंग ऐक्ट में मामला दर्ज
प्रीतम ने उसी दिन सिक्योरिटी के तौर पर 5 लाख रुपए नकद अमित यादव को दे दिए. अमित यादव ने कहा कि 5 लाख रुपए और जमा कराने होंगे. तभी जल्दी एग्रीमेंट तैयार करके देंगे और फिर अपना काम शुरू कर देना. जिसके बाद उसने बाकी के 5 लाख रुपए भी दे दिए. अमित यादव ने 7 फरवरी 2018 को रोहतक तहसील में प्रीतम के साथ भिवानी जिले में पानी टेस्टिंग के सर्वे का एंग्रीमेंट कर लिया और 10 लाख रुपए लेने के बारे में शपथ पत्र भी दिया. प्रीतम ने फिर भिवानी के रूपगढ़, नंद गांव, कितलाना और तालू में पानी टेस्टिंग के सर्वे का काम किया और रिपोर्ट अमित यादव के ऑफिस में कवित यादव के पास जमा करा दी.
काफी समय बीत जाने के बाद भी कंपनी ने पैसा नहीं दिया तो अमित यादव से इस बारे में कई बार बातचीत की गई. लेकिन वो टालमटोल करता रहा. हर बार वो आश्वासन देता रहा. इस बीच प्रीतम को पता चला कि अमित यादव ने कई और व्यक्तियों के साथ भी इसी प्रकार की धोखाधड़ी की है. इसके बाद अब पुलिस को शिकायत दी गई. आर्य नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- विदेशी कंपनी का सचिव बनकर समाजसेवी से लूटे 9 लाख 55 हजार रुपये, आरोपी नाइजीरियन गिरफ्तार