रोहतक: भारतीय सेना में कैप्टन की पोस्ट पर तैनात साहिल वत्स शहीद हो गए (Captian Martryed In Awantipora) हैं. उनका पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर बाद उनके पैतृक गांव डोभ पहुंचेगा. इसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 26 साल के साहिल वत्स फिलहाल जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में तैनात थे.
बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में माइनस 14 डिग्री में तापमान में ड्यूटी करते वक्त हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका निधन हो गया. फिलहाल साहिल का परिवार रोहतक के सेक्टर-4 के मकान नंबर 855 में रह रहा है. साहिल वत्स के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया. साहिल के पिता जितेंद्र वत्स आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं. दोपहर बाद दिल्ली से उनके पार्थिव शरीर को पहले रोहतक के सेक्टर-4 में लाया जाएगा. इसके बाद डोभ गांव में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-रेवाड़ी की माटी का लाल बंकर ब्लास्ट में हुआ शहीद, एक हफ्ते पहले ही हुआ था प्रमोशन
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कैप्टन साहिल के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रोहतक के डोभ गांव के रहने वाले कैप्टन साहिल वत्स मातृभूमि की सेवा करते हुए जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में वीरगति को प्राप्त हुए. कैप्टन साहिल वत्स जी को विनम्र श्रद्धांजलि. ईश्वर अमर शहीद की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. दुःख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदना उनके परिजनों के साथ हैं. ॐ शांति.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ETV Bharat APP