ETV Bharat / state

रोहतक में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, दो गांवों की 3 अवैध कॉलोनियों को किया धवस्त

रोहतक के भैयापुर व बोहर गांवों में बनी 3 अवैध कॉलोनियों को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त (administration demolished illegal colonies rohtak) कर दिया. भारी पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे अमले ने 16.5 एकड़ जमीन को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया.

Bulldozer ran in 2 villages of Rohtak demolished illegal colonies in Rohtak
रोहतक के दो गांवों में चला पीला पंजा, 3 अवैध कॉलोनियों को किया धवस्त
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 7:51 PM IST

रोहतक: जिले में चल रहे अवैध निर्माण व कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. जिले के भैयापुर व बोहर गांव में बने अवैध निर्माण पर सोमवार को प्रशासन ने पीला पंजा (administration demolished illegal colonies rohtak) चलाया. प्रशासन ने इन गांवों में बनी 3 अवैध कॉलोनियों को धवस्त कर दिया. रोहतक उपायुक्त यशपाल ने लोगों से इन अवैध कॉलोनियों में निवेश करने से मना किया है.

रोहतक उपायुक्त यशपाल ने बताया कि स्थानीय जिला नगर योजनाकार के कार्यालय द्वारा रोहतक शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र में अवैध निर्माणों व कॉलोनियों को गिराने का अभियान लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान इस अभियान में 3 अवैध कॉलोनियों को गिराकर जमीन को मुक्त कराया है. जिनमें 2 अवैध कॉलोनी भैयापुर तथा 1 अवैध कॉलोनी बोहर गांव में है. इसका कुल एरिया 16.5 एकड़ है.

पढ़ें: फतेहाबाद में सरपंच से मारपीट: अवैध कब्जा छुड़वाने गए थे, लोगों ने पीटा

कार्रवाई के दौरान 2 बाउंड्री वॉल, एक स्ट्रक्चर, एक स्टील स्ट्रक्चर और कच्चा रोड़ नेटवर्क को तोड़ा गया. इस कार्रवाई में जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति तथा सहायक नगर योजनाकार मनीष दहिया व कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ने कहा कि लोग अपनी जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों या भू माफिया द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनियों में निवेश न करें. क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

पढ़ें: खोखा हटाने के नोटिस पर करनाल में मैकेनिकों का प्रदर्शन, करनाल डीसी को सौंपा ज्ञापन

रोहतक: जिले में चल रहे अवैध निर्माण व कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. जिले के भैयापुर व बोहर गांव में बने अवैध निर्माण पर सोमवार को प्रशासन ने पीला पंजा (administration demolished illegal colonies rohtak) चलाया. प्रशासन ने इन गांवों में बनी 3 अवैध कॉलोनियों को धवस्त कर दिया. रोहतक उपायुक्त यशपाल ने लोगों से इन अवैध कॉलोनियों में निवेश करने से मना किया है.

रोहतक उपायुक्त यशपाल ने बताया कि स्थानीय जिला नगर योजनाकार के कार्यालय द्वारा रोहतक शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र में अवैध निर्माणों व कॉलोनियों को गिराने का अभियान लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान इस अभियान में 3 अवैध कॉलोनियों को गिराकर जमीन को मुक्त कराया है. जिनमें 2 अवैध कॉलोनी भैयापुर तथा 1 अवैध कॉलोनी बोहर गांव में है. इसका कुल एरिया 16.5 एकड़ है.

पढ़ें: फतेहाबाद में सरपंच से मारपीट: अवैध कब्जा छुड़वाने गए थे, लोगों ने पीटा

कार्रवाई के दौरान 2 बाउंड्री वॉल, एक स्ट्रक्चर, एक स्टील स्ट्रक्चर और कच्चा रोड़ नेटवर्क को तोड़ा गया. इस कार्रवाई में जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति तथा सहायक नगर योजनाकार मनीष दहिया व कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ने कहा कि लोग अपनी जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों या भू माफिया द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनियों में निवेश न करें. क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

पढ़ें: खोखा हटाने के नोटिस पर करनाल में मैकेनिकों का प्रदर्शन, करनाल डीसी को सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.