रोहतक: सोमवार को रोहतक के भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश के पहले उप मुख्यमंत्री डॉक्टर मंगल सेन की 19वीं पुण्यतिथि मनाई गई. पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर सहित सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर मंगलसेन की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर पूर्व सहकारिता मंत्री ने बताया कि डॉक्टर मंगलसेन ने संघ में रहते हुए प्रचारक तक का कार्य किया. आज उनका सपना पूरा हो गया है. जब जम्मू कश्मीर से धारा 35A और 370 हटा दी गई है भारतीय जनता पार्टी का काम देश में प्रदेश की सेवा करना है. पिछले 5 साल में प्रदेश में कांग्रेस के खोदे हुए खंडे भरे हैं, अब 5 साल में होगा तेजी से विकास. दीपेंद्र हुड्डा अपने गिरेबान में झांके.
कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
इस मौके पर प्रदेश कार्यालय के सामने लगी उनकी आदमकद प्रतिमा पर पूर्व सहकारिता मनीष ग्रोवर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मनीष ग्रोवर ने कहा कि डॉक्टर मंगल सिंह का 63 साल की उम्र में 2 दिसंबर 1990 को देहांत हो गया था. उनका जन्म 27 अक्टूबर 1927 को हुआ था. वो छात्र जीवन से ही आरएसएस से जुड़े थे और प्रचार के पद तक उन्होंने संघ की सेवा की. वो जम्मू कश्मीर में हिंदुत्व का प्रचार करने जाया करते थे तब उनका सपना था कि जम्मू कश्मीर से धारा 35A और 370 हटे.
'7 बार विधायक रहे थे सेन'
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह सपना उनका साकार किया है. मंगलसेन ने अपने जीवन में 9 बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और वह 7 बार विधायक रहे. वो प्रदेश के पहले उप मुख्यमंत्री भी बने. वो चाहते थे कि देश में प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त शासन हो, यह सपना भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वह मनोहर लाल के नेतृत्व में साकार हो रहा है.
2014 के बाद 2 साल हमें काम समझने में लगे
भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के साथ देश की सेवा कर रही है. पूर्व सहकारिता मंत्री ने कहा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तो 2 साल उन्हें काम समझने में लग गए थे. फिर 3 साल तक उन्होंने कांग्रेस के खोदे हुए ख ढे भरने का काम किया. आज उनका काम धीमा हो सकता है, लेकिन विकास की बात से पूरा देश पूरे विश्व में अग्रणीय स्थान रखता है.