रोहतक: शहर में बीजेपी के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की बैठक ली है. इस बैठक में 22 जिला अध्यक्षों में से 20 उपस्थित हुए जबकि दो जिला अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वर्चुअली उपस्थित रहे. बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए जिला अध्यक्षों से विचार सांझा किए गए.
बरोदा उपचुनाव ओपी धनखड़ का बयान
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बरोदा उपचुनाव को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि ये उपचुनाव विपक्षी पार्टियों के लिए एक चुनौती है जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए ये एक अवसर है जो उपलब्धि में बदलेगा. उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों का समर्थन करते हुए विपक्ष पर निशाना भी साधा है.
ओमप्रकाश धनखड़ ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्षों की बैठक लेने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिला अध्यक्षों के साथ आगे जिला स्तर पर और खंड स्तर पर जिम्मेदारियों के आवंटन को लेकर विचार विमर्श किया गया. उन्होंने कहा की पार्टी का संगठन मजबूत हो पार्टी के साथ बूथ पालक से लेकर हर एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ जुड़े और संगठन ज्यादा से ज्यादा मजबूत हो यहीं उनका लक्ष्य रहेगा.
जींद की तरह बरोदा भी जीतेगी बीजेपी
उन्होंने कहा कि नवनियुक्त जिला अध्यक्षों सरकार की नीतियों को जन-जन तक कार्यकर्ता पहुंचाएंगें और निष्ठावान और मेहनती लोगों को पार्टी के साथ जोड़ना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने बरोदा उपचुनाव को लेकर अभय चौटाला और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की जींद की सीट अभय चौटाला के पास थी और अब बरोदा की सीट भूपेंद्र हुड्डा के पास थी. भारतीय जनता पार्टी ने इससे पहले जींद में परचम लहराया था और अब बरोदा चुनाव को जीतकर में बदलकर दिखाएगी.
ये भी पढ़ें- हिसार में खुलेगी गधी के दूध की डेयरी, एक लीटर की कीमत 7000 रु, जानें क्या होंगे फायदे
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर साधा निशाना
भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा बताएं जो उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई 10 विकास के काम बरोदा हलके में किया हो. सही बात तो ये है कि ना तो उनके एमएलए और ना ही भूपेंद्र हुड्डा ने कभी बरोदा हलके की सुध ली. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के चुनाव क्षेत्र तक तो सड़के पूरी चौड़ी होती थी जबकि वहीं सड़क बरोदा में पहुंचते-पहुंचते तंग हो जाती थी.
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्येक हल्के का सामान विकास किया है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पार्टी, मिले इस अवसर को उपलब्ध में बदलेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने खुली मार्केट नीति अपनाकर व्यापारी और किसान को अपना उत्पाद सीधा बेचने अवसर प्रदान किया है और यह नीति किसी के दबाव में बदली नहीं जाएगी.