रोहतक: बल्लभगढ़ की शर्मसार करने वाली घटना को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि वो पीड़ित निकिता की मां से मिले थे. जिन्होंने कहा है कि उनकी बेटी कई सालों से जुल्म सह रही थी, लेकिन आत्मसमर्पण नहीं किया. उन्होंने कहा कि निकिता के साथ जो अपराध हुआ है. वो संगठित अपराध है और ऐसे संगठित अपराध को कुचलने की जरूरत है.
यहां धनखड़ ने आरोपी युवक का कांग्रेस विधायक आफताब अहमद से कनेक्शन को लेकर पूरी कांग्रेस पार्टी पर ही निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को शर्म आनी चाहिए कि उनका एक विधायक का कनेक्शन आरोपी से है.
गौरतलब है कि नूंह से विधायक आफताब अहमद का चचेरा भाई बल्लभगढ़ घटना का मुख्य आरोपी है. जिसको लेकर भाजपा को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया और भाजपा इसे भुनाने में लगी हुई है. इसी के तहत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ निकिता के परिवार से मिले थे और वहीं कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा भी स्थानीय लोगों ने विरोध किया था.
ये भी पढ़ें:-हिसार: बबीता फोगाट पर लगे दलित विरोधी बयान देने के आरोप, मामला दर्ज
ओमप्रकाश धनखड़ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बेटी को हर हाल में न्याय मिलेगा. इसके लिए एसआईटी बना दी गई है और मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा. जिसके बाद इस संगठित अपराध को कुचला जाएगा और बेटी को न्याय मिलेगा.