ETV Bharat / state

सांसद अरविंद शर्मा ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात, बहादुरगढ़ से सांपला तक मेट्रो फिजिबिलिटी सर्वे की मांग की - रोहतक की खबरें

रोहतक से भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने बुधवार को केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पूरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बहादुरगढ़ से सांपला तक मेट्रो की फिजिबिलिटी सर्वे के लिए केंद्रीय मंत्री से चर्चा की.

BJP MP Arvind Sharma
BJP MP Arvind Sharma
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 8:11 PM IST

रोहतक: झज्जर जिले के बहादुरगढ़ से रोहतक जिले के सांपला तक मेट्रो की फिजिब्लिटी सर्वे को लेकर भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा (BJP MP Arvind Sharma) ने बुधवार को केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पूरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रेलवे से जुडे कई अन्य प्रोजेक्ट को लेकर भी बातचीत की. सांसद ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष दिल्ली से बहादुरगढ़ वाया रोहतक आरआरटीएस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की. बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को दूसरे चरण में निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है.

दिल्ली से रोहतक तक रैपिड ट्रेन को लेकर दूसरे चरण की मंजूरी मिल चुकी है. सांसद ने बताया कि एनसीआरटीएस (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांजिट सिस्टम) के प्रथम चरण में दिल्ली से मेरठ, दिल्ली से अलवर, दिल्ली से पानीपत, (तीन) कोरिडोर को शामिल किया गया है, जिन पर फिलहाल काम चरणबद्ध तरीके से चल रहा है. सांसद ने कहा कि भविष्य में आरआरटीएस के तीसरे चरण में रोहतक से विस्तार करते हुए जींद तक किया जाए, ताकि काफी लोगों को इसका फायदा मिल सके.

इसके अलावा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि आरआरटीएस के दूसरे चरण में दिल्ली से पलवल, गाजियाबाद से बुलंदशहर, गाजियाबाद से हापुड़ और दिल्ली शाहदरा से बागपत रूट को शामिल किया गया है, दिल्ली-अलवर, दिल्ली-रोहतक के मध्य रोहतक लोकसभा का झज्जर जिले का बहुत बड़ा हिस्सा इस राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल होते हुए भी इस योजना से वंचित है. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल एक से प्रस्तावित द्वारका सेक्टर 21 से एम्स बाडसा के रूट को उपयोग करते हुए झज्जर का रास्ता चरखी दादरी तक विस्तार कर दूसरे चरण में शामिल किया जाए.

ये भी पढ़ें- कश्मीर में हिन्दुत्व को कुचलने का किया गया प्रयास, उच्च स्तरीय जांच हो- सांसद अरविंद शर्मा

सांसद ने कहा कि जल्द ही प्रदेश वासियों को रेलवे से जुड़े कई प्रोजेक्टों की सौगात मिलेगी, जिनपर जल्द ही काम शुरु होगा. रेलवे प्रोजेक्टों को लेकर पिछले दिनों सांसद ने दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी. केंद्रीय मंत्री ने सांसद को कई प्रोजेक्टों पर जल्द काम शुरु करवाने का आश्वासन दिया. सांसद ने बताया कि बहादुरगढ़ से सांपला तक मेट्रो के लिए प्रदेश सरकार पहले ही हरी झंडी दे चुकी है और जल्द ही केंद्रीय मंत्री द्वारा अच्छी खबर मिलेगी और लोगों की यह मांग पूरी होगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: झज्जर जिले के बहादुरगढ़ से रोहतक जिले के सांपला तक मेट्रो की फिजिब्लिटी सर्वे को लेकर भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा (BJP MP Arvind Sharma) ने बुधवार को केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पूरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रेलवे से जुडे कई अन्य प्रोजेक्ट को लेकर भी बातचीत की. सांसद ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष दिल्ली से बहादुरगढ़ वाया रोहतक आरआरटीएस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की. बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को दूसरे चरण में निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है.

दिल्ली से रोहतक तक रैपिड ट्रेन को लेकर दूसरे चरण की मंजूरी मिल चुकी है. सांसद ने बताया कि एनसीआरटीएस (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांजिट सिस्टम) के प्रथम चरण में दिल्ली से मेरठ, दिल्ली से अलवर, दिल्ली से पानीपत, (तीन) कोरिडोर को शामिल किया गया है, जिन पर फिलहाल काम चरणबद्ध तरीके से चल रहा है. सांसद ने कहा कि भविष्य में आरआरटीएस के तीसरे चरण में रोहतक से विस्तार करते हुए जींद तक किया जाए, ताकि काफी लोगों को इसका फायदा मिल सके.

इसके अलावा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि आरआरटीएस के दूसरे चरण में दिल्ली से पलवल, गाजियाबाद से बुलंदशहर, गाजियाबाद से हापुड़ और दिल्ली शाहदरा से बागपत रूट को शामिल किया गया है, दिल्ली-अलवर, दिल्ली-रोहतक के मध्य रोहतक लोकसभा का झज्जर जिले का बहुत बड़ा हिस्सा इस राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल होते हुए भी इस योजना से वंचित है. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल एक से प्रस्तावित द्वारका सेक्टर 21 से एम्स बाडसा के रूट को उपयोग करते हुए झज्जर का रास्ता चरखी दादरी तक विस्तार कर दूसरे चरण में शामिल किया जाए.

ये भी पढ़ें- कश्मीर में हिन्दुत्व को कुचलने का किया गया प्रयास, उच्च स्तरीय जांच हो- सांसद अरविंद शर्मा

सांसद ने कहा कि जल्द ही प्रदेश वासियों को रेलवे से जुड़े कई प्रोजेक्टों की सौगात मिलेगी, जिनपर जल्द ही काम शुरु होगा. रेलवे प्रोजेक्टों को लेकर पिछले दिनों सांसद ने दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी. केंद्रीय मंत्री ने सांसद को कई प्रोजेक्टों पर जल्द काम शुरु करवाने का आश्वासन दिया. सांसद ने बताया कि बहादुरगढ़ से सांपला तक मेट्रो के लिए प्रदेश सरकार पहले ही हरी झंडी दे चुकी है और जल्द ही केंद्रीय मंत्री द्वारा अच्छी खबर मिलेगी और लोगों की यह मांग पूरी होगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.